ETV Bharat / state

Purnea News : बंग्लादेश ले जाए जा रहे मवेशी लोडेड कंटेनर गड्ढे में पलटा, 30 जानवरों की मौत - Bihar News

बिहार के पूर्णिया में कंटेनर पलटने से 30 मवेशी की मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने करीब 25 मवेशी की जान बचाई. सभी मवेशी को तस्करी के लिए बंग्लादेश ले जाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

पूर्णिया में कंटेनर पलटने से 30 मवेशी की मौत
पूर्णिया में कंटेनर पलटने से 30 मवेशी की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 5:15 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में कंटेनर पलटने से 30 मवेशी की मौत (30 cattle died after truck overturned in Purnea) हो गई. सभी मवेशी को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना जिले के रौटा थाना के भांसाबाड़ी गांव के पास स्टेट हाईवे 99 की है. कंटेनर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया, जिससे करीब 30 भैंस की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने करीब 25 भैंस की जान बचाई.

यह भी पढ़ेंः Purnea News: तस्करी की 3 दर्जन मवेशी बरामद, यूपी से मेघालय हो रही थी सप्लाई

कंटेनर में 50 से अधिक मवेशी लोडः स्थानीय लोगों ने बताया कि तस्कर कंटेनर में मवेशी को बांधकर लोडकर ले जा रहे थे. एक ही कंटेनर पर करीब 50 से अधिक मवेशी लदी थी. बताया जा रहा है कि तस्कर के द्वारा पूर्णिया के रास्ते बंगाल होते हुए बांग्लादेश मवेशी को ले जा रहे थे. इसी दौरान भांसाबाड़ी गांव के पास कंटेनर हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग घटनास्थल लोगों की भीड़ जुट गई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः बताया जा रहा है कि बारिश के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिस कारण 30 मवेशी की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही बैसा के अंचल अधिकारी मोहम्मद इसराइल और थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. हालांकि ड्राइवर व कंटेनर पर सवार पशु तस्कर फरार बताए जाते हैं. रौटा थाना प्रभारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

"घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि मवेशी को कहां से कहां ले जाया जा रहा था. फिलहाल लोगों की माने तो सीतामढ़ी से बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. गाड़ी नंबर के माध्यम से मालिक का पता लगाया जा रहा है." -मोहम्मद इसराइल, सर्किल अफसर

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में कंटेनर पलटने से 30 मवेशी की मौत (30 cattle died after truck overturned in Purnea) हो गई. सभी मवेशी को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना जिले के रौटा थाना के भांसाबाड़ी गांव के पास स्टेट हाईवे 99 की है. कंटेनर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया, जिससे करीब 30 भैंस की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने करीब 25 भैंस की जान बचाई.

यह भी पढ़ेंः Purnea News: तस्करी की 3 दर्जन मवेशी बरामद, यूपी से मेघालय हो रही थी सप्लाई

कंटेनर में 50 से अधिक मवेशी लोडः स्थानीय लोगों ने बताया कि तस्कर कंटेनर में मवेशी को बांधकर लोडकर ले जा रहे थे. एक ही कंटेनर पर करीब 50 से अधिक मवेशी लदी थी. बताया जा रहा है कि तस्कर के द्वारा पूर्णिया के रास्ते बंगाल होते हुए बांग्लादेश मवेशी को ले जा रहे थे. इसी दौरान भांसाबाड़ी गांव के पास कंटेनर हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग घटनास्थल लोगों की भीड़ जुट गई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः बताया जा रहा है कि बारिश के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिस कारण 30 मवेशी की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही बैसा के अंचल अधिकारी मोहम्मद इसराइल और थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. हालांकि ड्राइवर व कंटेनर पर सवार पशु तस्कर फरार बताए जाते हैं. रौटा थाना प्रभारी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

"घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि मवेशी को कहां से कहां ले जाया जा रहा था. फिलहाल लोगों की माने तो सीतामढ़ी से बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. गाड़ी नंबर के माध्यम से मालिक का पता लगाया जा रहा है." -मोहम्मद इसराइल, सर्किल अफसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.