पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में रूपौली थाना क्षेत्र (Rupauli police station) में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटे के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पिछले दिनों गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में ये शख्स शिवजी पासवान चश्मदीद गवाह था. जिसे दुष्कर्म के आरोपी सुनील पासवान ने दो लोगों के साथ मिलकर मार डाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः सिवान में मामूली विवाद में फायरिंग, दो युवतियों को लगी गोली, खूब चले ईंट-पत्थर
रात को घर में घुसकर मारी गोलीः इस संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि कल रात घर के सभी लोग बातचीत कर रहे थे, उसी समय सुनील पासवान अपने दो सहयोगी के साथ घर में घुसा और सभी के सामने उसके पिता के सिर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे नवीन ने ये भी बताया कि पिछले दिनों गांव में एक महिला की दुष्कर्म कर हत्या हुई थी, आरोपी सुनील पासवान है. वहीं, इस मामले में उसके पिता शिवजी पासवान चश्मदीद गवाह थे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
"सुनील पासवान बराबर केस उठा लेने की बात कह रहा था. ऐसा नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी थी. कल पिता जी को कोर्ट में गवाही देने के लिए पेश होना था. लेकिन कल रात ही सुनील अपने दो सहयोगियों के साथ आया और पिता जी को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई"- नवीन पासवान, मृतक का बेटा
आरोपी की नहीं हो रही गिरफ्तारीः वहीं, घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस मृतक के परिजन से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि दबंग आरोपी सुनील पासवान महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के अलावे एक और गांव में हुई हत्या का आरोपी है. फिर भी वह गांव में खुलेआम घूमता है. उसके बावजूद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही. वहीं, जिस महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, उसका गूंगा बेटा इशारे में बताता है कि उसकी मां की हत्या किस प्रकार की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP