पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को सेनेटाइजिंग होम का उद्घाटन किया गया. मुख्य गेट के पास लगाए गए सेनेटाइजिंग होम का उद्घाटन अपर समाहर्ता व सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने किया इसी के साथ सदर अस्पताल आउटडोर में एंट्री से पहले ये सेनेटाइजिंग होम 300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को सेनेटाइज करेगा. गौरतलब है कि यह जिले के एक शख्स ने कोरोना वॉरियर्स के लिए डोनेट किया है.
सेनेटाइजिंग स्नान अनिवार्य
सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अब आउटडोर में एंट्री से पहले सेनेटाइजिंग होम से गुजरना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं ऐसे अहम वार्डो में एंट्री से पहले आम लोग भी चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां सेनेटाइजिंग होम रखा गया ह वहां से आईसीयू , आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता वार्ड, महिला एवं पुरुष सर्जिकल वार्ड, कैदी वार्ड, आइसोलेशन और कोरोना वार्ड सहित आधा दर्जन वार्डों का रास्ता जाता है. वहीं इसी मुख्य द्वार पर अस्पताल अधीक्षक व हॉस्पिटल प्रबंधन का कक्ष है. लिहाजा कोरोना संक्रमण का खतरा इन वार्डों में मौजूद पेशेंट और चिकित्साकर्मी सहित हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ को न हो इसपर नजर रखने के लिए बाकायदा मशीन के पास दो स्टाफ भी लगाए गए हैं.
स्वाथ्यकर्मियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
उद्घाटन के बाद डॉक्टर डॉ. राम ने कहा कि डॉक्टर और अस्पताल के बाकी कर्मियों के लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इस हिसाब से यह मशीन अस्पताल प्रबंधन के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी. वहीं सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि दिन-रात कोरोना के खतरे के बीच काम कर रहे स्वास्थ्य योद्धाओं को एक युवक ने इसे भेंट किया है.