पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road accident In Purnea) हुआ है. टीकापट्टी थाना क्षेत्र (Tikkapatti police Station Area) की बैरियर के पास अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक अपनी ससुराल से अपने बेटे की छठी का उत्सव मनाने के बाद बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा: तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
तेज वाहन की चपेट में आया: मृतक पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी जितेंद्र कुमार है. वह अपनी बेटी की छठी मना कर बाइक से कटिहार जिले के पोठिया गांव लौट रहा था. टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरियर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है जितेंद्र दिल्ली पंजाब में मजदूरी का करता था. कुछ दिन पूर्व जितेंद्र को बेटी हुई थी. रविवार देर रात छठी मनाकर ससुराल से वापस अपने गांव कटिहार जिला के पोठिया गांव लौट रहा था. जितेंद्र अपने घर का इकलौता पुत्र था.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत
इकलौता पुत्र थाः हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक की लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के ससुर उमेश दास ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. उमेश दास ने कहा कि जितेंद्र अपने घर का इकलौता पुत्र था. उसी के कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था. अपनी पत्नी को कहकर गया था कि वह गांव कुछ पैसे की व्यवस्था करने जा रहा है. जिसके बाद वह फिर मजदूरी करने के लिए परदेश चला जाएगा.
'जितेंद्र अपने घर का इकलौता पुत्र था. उसी के कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था. अपनी पत्नी को कहकर गया था कि वह गांव कुछ पैसे की व्यवस्था करने जा रहा है. जिसके बाद वह फिर मजदूरी करने के लिए परदेश चला जाएगा'-उमेश दास, मृतक के ससुर