पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के बरामदे में अकेली खड़ी महिला को एक व्यक्ति ने इशारा किया फिर उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. बताया जाता है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एक महिला अपने परिजन का इलाज करवाने के लिए पहुंची थी, घर से किसी व्यक्ति का फोन आने पर वह मोबाइल से बात करते हुए अस्पताल के बरामदे में मोबाइल से बात कर रही थी. उसी समय एक व्यक्ति ने उसके अकेलापन का फायदा उठाते हुए पहले इशारा किया और फिर उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः Purnea News : दलालों के चंगुल में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज! परिजनों का आरोप- मरीज की मौत के बाद भी वसूलते हैं मोटी रकम
लोगों ने व्यक्ति को पकड़कर पीटाः वहीं, व्यक्ति की ये हरकत को देख महिला चिल्लाते हुए अपने परिजन को आवाज देने लगी महिला की आवाज सुनकर जब परिजन उसके पास पहुंचे तो महिला ने घटना के संदर्भ में अपने परिजन को बताया महिला के परिजन को आता देख वो शख्स वहां से भागता हुआ अपने बाइक के पास पहुंच और गाड़ी स्टार्ट करने लगा, लेकिन महिला की आवाज से अगल-बगल के लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए और व्यक्ति को पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारः वहीं, व्यक्ति ने कहा कि वह भी अपने इलाके के एक व्यक्ति जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है उसे देखने आया था. मगर जब लोगों ने मरीज का नाम पूछा तो वह कुछ नहीं बताया पाया. उस व्यक्ति की बातचीत से साफ पता लग गया कि वह किसी और इरादे से अस्पताल आया था, बाद में इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला से पूछताछ कर व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई. आरोपी व्यक्ति पूर्णिया के कसवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
"मैं फोन पर बात कर रही थी, तभी एक अंजान आदमी अस्पताल में मुझे इशारे करते हुए छेड़छाड़ करने लगा, जब मैं चिल्लाई तो वहां से भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. अस्पताल के अंदर ऐसी हरकत हो सकती है, नहीं सोचा था"- पीड़ित महिला