ETV Bharat / state

पूर्णिया: गृह सेवक को बंधक बना घंटों लूटपाट करते रहे अपराधी, घर मालिक को दी धमकी

घटना की जानकारी सेवक ने घर के मालिक और पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने व्यस्तताओं का हवाला देकर अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

loot in purnea
पूर्णिया में लूटपाट
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:03 PM IST

पूर्णिया: जिले के बालूगंज इलाके के इंडस्ट्रियल रोड में 6 अपराधियों ने एक घर में साढ़े 6 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी बेखौफ होकर गृह सेवक को जान से मारने की धमकी दे, तकरीबन ढाई घंटे तक लूटपाट करते रहे. वहीं, घटना के दौरान घर में गृह सेवक मौजूद था. जिसके सामने अपराधियों ने लूटपाट की.

घर के मालिक को धमकी दे की लूटपाट
घर में मौजूद सेवक सफी खान ने बताया मकान मालिक अमजद खान घर की देखभाल करने के लिए उसे 15 दिन के लिए घर में रखकर बाहर गए हुए है. वहीं, घटना के संबंध में सफी खान ने बताया कि रात तकरीबन डेढ़ बजे आधा दर्जन अपराधी घर के मालिक को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुसने लगे. दरवाजा बंद होने पर उन्होंने औजार से दरवाजे का ताला तोड़ा. जिसके बाद अपराधियों ने उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से सभी कमरों के दरवाजे तोड़ घर में रखे ढाई लाख रुपये और गहनों पर हाथ साफ कर लिया.

गृह सेवक के सामने घंटों लूटपाट करते रहे अपराधी

पुलिस ने अभी तक नहीं की है कार्रवाई
सेवक के अनुसार लूटकांड में शामिल सभी 6 अपराधियों की उम्र 18-25 साल है. वहीं, घटना की जानकारी सेवक ने घर के मालिक और पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने व्यस्तताओं का हवाला देकर अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

पूर्णिया: जिले के बालूगंज इलाके के इंडस्ट्रियल रोड में 6 अपराधियों ने एक घर में साढ़े 6 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी बेखौफ होकर गृह सेवक को जान से मारने की धमकी दे, तकरीबन ढाई घंटे तक लूटपाट करते रहे. वहीं, घटना के दौरान घर में गृह सेवक मौजूद था. जिसके सामने अपराधियों ने लूटपाट की.

घर के मालिक को धमकी दे की लूटपाट
घर में मौजूद सेवक सफी खान ने बताया मकान मालिक अमजद खान घर की देखभाल करने के लिए उसे 15 दिन के लिए घर में रखकर बाहर गए हुए है. वहीं, घटना के संबंध में सफी खान ने बताया कि रात तकरीबन डेढ़ बजे आधा दर्जन अपराधी घर के मालिक को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुसने लगे. दरवाजा बंद होने पर उन्होंने औजार से दरवाजे का ताला तोड़ा. जिसके बाद अपराधियों ने उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से सभी कमरों के दरवाजे तोड़ घर में रखे ढाई लाख रुपये और गहनों पर हाथ साफ कर लिया.

गृह सेवक के सामने घंटों लूटपाट करते रहे अपराधी

पुलिस ने अभी तक नहीं की है कार्रवाई
सेवक के अनुसार लूटकांड में शामिल सभी 6 अपराधियों की उम्र 18-25 साल है. वहीं, घटना की जानकारी सेवक ने घर के मालिक और पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने व्यस्तताओं का हवाला देकर अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

Intro:जिले में अपराधियों के हौसलें किस कदर बुलंद हो चुके हैं इसकी एक बानगी बालूगंज इलाके के इंडस्ट्रियल रोड़ से सामने आई है । जहां रात गए असलहों से लैश आधा दर्जन अपराधियों ने एक घर में घुसकर साढ़े छह लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि ये बेखौफ अपराधी जान से मारने की धमकी देकर तकरीबन ढ़ाई घण्टें तक इस घर में लूटपाट मचाते रहे। हैरत की बात की बेखौफ अपराधियों का यह तांडव थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चलता रहा।






Body:वहीं पीड़ित मकान मालिक का नाम अमजद खान बताया जा रहा है। जो 15 रोज पहले यह घर अपने विश्वसनीय सेवक को सौप मां के इलाज के लिए दिल्ली गए थे। जिसके बाद उनके इस घर का देखभाल सेवक सफी खान कर रहे थे। बताया जाता है कि अपराधी घर में घुसने से पहले अमजद का नाम ले रहे थे।


इस बाबत पीड़ित के सेवक सफी खान ने बताया कि रात गए तकरीबन डेढ़ बजे आधा दर्जन अपराधी मालिक को जान से मारने की धमकी देते हुए घर मे घुसने की कोशिश करने लगे। वहीं दरवाजा बंद होने पर उन्होंने औजार से दरवाजे का लॉक तोड़ा। इसके बाद असलहों से लैश अपराधियों ने इन्हें बंधक बनाकर बारी -बारी से सभी 5 कमरों के दरवाजे तोड़ घर में रखे ढाई लाख कैश और तकरीबन 4 लाख के गहने पर अपना हाथ साफ किया।
असलहों का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तकरीबन ढ़ाई घण्टें तक ये अपराधी लूटपाट मचाते रहे। वहीं लूटकांड में शामिल सभी 6 अपराधियों की उम्र 18-25 साल बताई जा रही है। जिनमें से एक की पहचान सेवक सफी कर रहा है।


वहीं घर में ही मौजूद मुर्गी फार्म पर काम करने वाले पीड़ित अमजद के फार्म कर्मचारी महताब ने बताया कि वे हर रोज की तरह आज तय समय पर दुकान आए। मगर आज जैसे ही वे यहां पहुंचे। भीषण लूटकांड की घटना सेवक ने उनसे बताई। जिसके बाद उन्होंने मालिक व पुलिस को सूचित किया। महताब कि मानें तो यह घर थाने से महज 200 गज की दूरी पर है। बावजूद इसके इसतरह की भीषण लूटकांड को अंजाम दिया जाना। बेशक पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।


हैरत की बात है सदर थाने में आज एक कार्यक्रम होने की वजह से लूटकांड की सूचना प्राप्त होने के घण्टों बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। वहीं इस संबंध में मीडिया ने जब उनसे इस मामले पर जवाब मांगने की कोशिश की तो कार्यक्रम की व्यस्तताओं का हवाला देकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।





Conclusion:1बाईट- सेवक सफी खान
2 बाईट- महताब , मुर्गी फार्म कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.