ETV Bharat / state

Purnea News: सीमांचल दौरे पर केके पाठक, स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप, कहा- 'बच्चे 3 दिन तक रहेंगे एबसेंट तो..'

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने पूर्णिया के स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में साफ-सफाई करने वाली एजेंसी को फटकार लगाई और प्रतिदिन परिसर में सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यार्थी से बातचीत कर स्कूल की समस्या की जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में स्कूल का निरीक्षण करते केके पाठक
पूर्णिया में स्कूल का निरीक्षण करते केके पाठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:57 PM IST

पूर्णिया में केके पाठक ने किया स्कूलों का निरीक्षण

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पूर्णिया आने की सूचना पर सभी स्कूल पहले से अलर्ट मोड में थे. केके पाठक ने पूर्णिया के राजा पृथ्वी चंद्र ऊंचे मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में साफ-सफाई की सही व्यवस्था नहीं देख अधिकृत एजेंसी को फटकार लगाई और नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें : KK Pathak Effect: सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की कवायद, घर-घर जाकर अभिभावकों से मिल रहे हैं शिक्षक

सीमांचल दौरे पर केके पाठक : निरीक्षण के दौरान एसीएस केके पाठक ने निर्देश दिया कि जो बच्चे 3 दिन से अधिक अनुपस्थित रहते हैं, उनका नाम काट दिया जाए. साथ ही स्कूल आवर में आसपास अगर कोई कोचिंग चल रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें और उसे बंद करा दें. उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद यादव से भी शिक्षण व्यवस्था की बाबत जानकारी ली. उन्होंने स्कूल मे उपस्थित छात्रों की संख्या को देखकर संतुष्टि जताई.

स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप
स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

"स्कूल में साफ-सफाई करने वाली एजेंसी को नियमित रूप से स्कूल में सफाई का निर्देश दिया. साथ ही 3 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटने का निर्देश दिया है. इसके अलावा स्कूल के आसपास चलने वाले कोचिंग संस्थानों को बंद कराने को कहा है".- अशोक प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक, आरसीपी उच्च विद्यालय

स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप : केके पाठक ने गुरुवार को पूर्णिया के रामानंद मध्य विद्यालय, कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनेली समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीएम कुंदन कुमार, डीईओ शिवनाथ रजक, आरडीडीई चंद्रशेखर शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं स्कूल के छात्राओं ने कहा कि केके पाठक ने उन लोगों से पढ़ाई के बाबत कई तरह की बात की.

कक्षा में छात्राओं से बातचीत करते केके पाठक
कक्षा में छात्राओं से बातचीत करते केके पाठक

"हमलोगों को अच्छा लगा कि इतने बड़े अधिकारी उनके स्कूल में आए हैं. उनके आने से बिहार में शिक्षा में काफी सुधार हो रहा है. इससे हमें काफी फायदा होगा. हमलोगों ने उन्हें बताया कि हमलोग सभी छात्रा प्रतिदिन स्कूल आते हैं".- निधि, छात्रा

पूर्णिया में केके पाठक ने किया स्कूलों का निरीक्षण

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पूर्णिया आने की सूचना पर सभी स्कूल पहले से अलर्ट मोड में थे. केके पाठक ने पूर्णिया के राजा पृथ्वी चंद्र ऊंचे मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में साफ-सफाई की सही व्यवस्था नहीं देख अधिकृत एजेंसी को फटकार लगाई और नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें : KK Pathak Effect: सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की कवायद, घर-घर जाकर अभिभावकों से मिल रहे हैं शिक्षक

सीमांचल दौरे पर केके पाठक : निरीक्षण के दौरान एसीएस केके पाठक ने निर्देश दिया कि जो बच्चे 3 दिन से अधिक अनुपस्थित रहते हैं, उनका नाम काट दिया जाए. साथ ही स्कूल आवर में आसपास अगर कोई कोचिंग चल रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें और उसे बंद करा दें. उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक प्रसाद यादव से भी शिक्षण व्यवस्था की बाबत जानकारी ली. उन्होंने स्कूल मे उपस्थित छात्रों की संख्या को देखकर संतुष्टि जताई.

स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप
स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

"स्कूल में साफ-सफाई करने वाली एजेंसी को नियमित रूप से स्कूल में सफाई का निर्देश दिया. साथ ही 3 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटने का निर्देश दिया है. इसके अलावा स्कूल के आसपास चलने वाले कोचिंग संस्थानों को बंद कराने को कहा है".- अशोक प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक, आरसीपी उच्च विद्यालय

स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप : केके पाठक ने गुरुवार को पूर्णिया के रामानंद मध्य विद्यालय, कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनेली समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीएम कुंदन कुमार, डीईओ शिवनाथ रजक, आरडीडीई चंद्रशेखर शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं स्कूल के छात्राओं ने कहा कि केके पाठक ने उन लोगों से पढ़ाई के बाबत कई तरह की बात की.

कक्षा में छात्राओं से बातचीत करते केके पाठक
कक्षा में छात्राओं से बातचीत करते केके पाठक

"हमलोगों को अच्छा लगा कि इतने बड़े अधिकारी उनके स्कूल में आए हैं. उनके आने से बिहार में शिक्षा में काफी सुधार हो रहा है. इससे हमें काफी फायदा होगा. हमलोगों ने उन्हें बताया कि हमलोग सभी छात्रा प्रतिदिन स्कूल आते हैं".- निधि, छात्रा

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.