पूर्णिया: शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंच रहे हैं. उनके आगमन से पहले जेडीयू नगर जिलाध्यक्ष पद को जिला इकाई में दो फाड़ हो गया है. पार्टी नेतृत्व ने हाल के दिनों में नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी की है. जिससे एक धड़ा खासा नाराज है. पार्टी के फैसले को निरस्त कराने को लेकर नाराज धड़ा सीएम को आवेदन सौंपेगा.
नए नगर जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो को तत्काल पद से हटाने को लेकर नाराज जदयू इकाई के सदस्यों ने चित्रवानी हॉल में बैठक की. इस बैठक में वार्ड सदस्य, सेक्टर अध्यक्ष और क्रियाशील सदस्य शामिल रहे. बैठक में सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें आवेदन सौंपने का फैसला लिया गया. नाराज धड़े की तरफ से उदय राय को पार्टी का नया नगर जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की गई है. पार्टी नेताओं के दूसरे खेमे की बैठक नए जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो के नेतृत्व में जेल रोड स्थित उनके आवास पर हुई.
'फैसला नहीं बदला तो शुरू होगा इस्तीफे का दौर'
पूर्व महासचिव अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नए जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. सभी 46 वार्ड के 40 से अधिक वार्ड सदस्य, 713 में से 700 क्रियाशील सदस्य और सभी सेक्टर अध्यक्ष प्रदेश जिलाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं. अगर इस पर फैसला नहीं लिया गया तो सभी लोग इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष ने धनबल से यह सीट पाई है. पार्टी में अंदरूनी कलह से जनता के बीच गलत संदेश पहुंच रहा है.
पार्टी को जिला में हो रहा नुकसान
वहीं सेक्टर सदस्य वैधनाथ राय और सुनीता राय ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद की कमान योग्य हाथों में हो. जो हमारे बीच से जीतकर आए. जिसके साथ 10 कार्यकर्ता भी न रहे उसे इस पद पर रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे में पार्टी में बिखराब की स्थिति पैदा होगी. वहीं पार्टी कमजोर होगी. नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात करने का फैसला किया है. जहां नीतीश कुमार को स्थिति से अवगत कराया जाएगा.