ETV Bharat / state

पूर्णिया: मरंगा थाना में लगा जनता दरबार, किया त्वरित निपटारा - जनता दरबार का आयोजन

पूर्णिया के मरंगा थाना में जनता दरबार लगा. जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने किया. जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर 38 आवेदक मरंगा थाने पंहुचे. शिकायत सुनने के बाद त्वरित निपटारा किया गया.

निपटारा
जमीने से संबंधित निपटारा
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 3:07 AM IST

पूर्णिया: बिहार में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ा है. इनमें से ज्यादातर आपराधिक वारदातों के पीछे की वजह जमीनी विवाद रहा. लिहाजा शहर के मरंगा थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जहां मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने जमीन से संबंधित कई विवादों का निपटारा किया.

मरंथा थाना
मरंथा थाना
मरंगा थाना में लगा जनता दरबारजमीन से संबंधित शिकायत को लेकर 38 आवेदक मरंगा थाने पंहुचे. जहां कागजात और आवेदन के साथ पहुंचे लोगों ने जमीन से जुड़े समस्याओं को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के समक्ष आवेदन किया. साथ ही अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जनता दरबार का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी की शिकायतें सुनी और उसका त्वरित निपटारा किया.
जमीनी विवाद का त्वरित निपटाराआवेदकों ने बताया कि बीते कई सालों से उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके निपटारे को लेकर वे थाने पहुंचे हैं. उन्हें शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलो को लेकर जनता दरबार लगाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे जमीन से जुड़े दस्तावेज और आवेदन के साथ थाने पहुंचे. जहां जमीन से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है. हर शनिवार लगेगा जनता दरबारमरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि जमीनी विवाद को अतिशीघ्र निपटाने के लिए आईजी रत्नसंजय कटियार के आदेश पर शनिवार को मरंगा थाना परिसर में जनता दरबार लगाई जा रही है ताकि जमीन विवाद को निपटाया जा सके. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन भी किया जा सके.

पूर्णिया: बिहार में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ा है. इनमें से ज्यादातर आपराधिक वारदातों के पीछे की वजह जमीनी विवाद रहा. लिहाजा शहर के मरंगा थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. जहां मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने जमीन से संबंधित कई विवादों का निपटारा किया.

मरंथा थाना
मरंथा थाना
मरंगा थाना में लगा जनता दरबारजमीन से संबंधित शिकायत को लेकर 38 आवेदक मरंगा थाने पंहुचे. जहां कागजात और आवेदन के साथ पहुंचे लोगों ने जमीन से जुड़े समस्याओं को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के समक्ष आवेदन किया. साथ ही अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान जनता दरबार का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी की शिकायतें सुनी और उसका त्वरित निपटारा किया.
जमीनी विवाद का त्वरित निपटाराआवेदकों ने बताया कि बीते कई सालों से उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके निपटारे को लेकर वे थाने पहुंचे हैं. उन्हें शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलो को लेकर जनता दरबार लगाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे जमीन से जुड़े दस्तावेज और आवेदन के साथ थाने पहुंचे. जहां जमीन से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है. हर शनिवार लगेगा जनता दरबारमरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि जमीनी विवाद को अतिशीघ्र निपटाने के लिए आईजी रत्नसंजय कटियार के आदेश पर शनिवार को मरंगा थाना परिसर में जनता दरबार लगाई जा रही है ताकि जमीन विवाद को निपटाया जा सके. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन भी किया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.