ETV Bharat / state

मिलिए नैना के इटालियन मम्मी-पापा से, अब सात समंदर पार नये घर में होगी परवरिश - purnea news

पूर्णिया: नैना के माता-पिता ने उसे जन्म देकर रोड के किनारे लावारिस अवस्था में छोड़ दिया था. इस मासूम को किसी ने समाज कल्याण विभाग के विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान में पहुंचा दिया था. इटली से पहुंचे एक दंपति अब उसे गोद लेकर अपने देश ले गये.

नैना के साथ उसके इटालियन मम्मी-पापा
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 7:02 PM IST

पूर्णिया: दत्तक केंद्र में पल रही एक बेटी के लिए शनिवार का दिन काफी सुखद रहा. इटली से पहुंचे एक दंपति ने उसे नया आशियाना दे दिया. इस दंपति ने गोद लेकर नैना को अपने देश ले गये. इटालियन दंपति अब नैना की परवरिश करेंगे. नैना के माता-पिता ने उसे जन्म देकर रोड के किनारे लावारिस छोड़ दिया था. इस मासूम को किसी ने समाज कल्याण विभाग के विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान में पहुंचा दिया था. यह संस्था 9 साल तक के लावारिस बच्चों का लालन-पालन करती है.

इटली के दंपति ने बिहार कि बेटी को लिया गोद

जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है

संस्थान के लोगों में इस बात की खुशी है कि अब नैना का पालन पोषण अच्छी तरह होगा. वहीं, इटालियन दंपति की गोदी भी शादी के 11 साल बाद भर गई. अब उनके आंगन में नैना की खिलखिलाहट सुनने को मिलेगी. इटालियन - स्पेनिश दम्पति को भारत इतना पसंद आया कि जब उनके जहन में बच्चा गोद लेने की बात आई तो वह सात समंदर पार कर पूर्णिया पहुंच गए.

1
नैना को प्यार करती इटालियन मां

जन्म देने वाले माता पिता भविष्य नहीं लिखते

नैना को गोद लेने वाले दंपति इटली में सरकारी नौकरी करते हैं. जिराडो कंचनलारा इटली के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर में क्लर्क हैं. वही उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. इटालियन दंपति ने एक साल पहले बच्चों के लिए कारा वेबसाईट पर अर्जी डाला था. यह बच्ची अब इटली में बड़ी होगी.

पूर्णिया: दत्तक केंद्र में पल रही एक बेटी के लिए शनिवार का दिन काफी सुखद रहा. इटली से पहुंचे एक दंपति ने उसे नया आशियाना दे दिया. इस दंपति ने गोद लेकर नैना को अपने देश ले गये. इटालियन दंपति अब नैना की परवरिश करेंगे. नैना के माता-पिता ने उसे जन्म देकर रोड के किनारे लावारिस छोड़ दिया था. इस मासूम को किसी ने समाज कल्याण विभाग के विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान में पहुंचा दिया था. यह संस्था 9 साल तक के लावारिस बच्चों का लालन-पालन करती है.

इटली के दंपति ने बिहार कि बेटी को लिया गोद

जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है

संस्थान के लोगों में इस बात की खुशी है कि अब नैना का पालन पोषण अच्छी तरह होगा. वहीं, इटालियन दंपति की गोदी भी शादी के 11 साल बाद भर गई. अब उनके आंगन में नैना की खिलखिलाहट सुनने को मिलेगी. इटालियन - स्पेनिश दम्पति को भारत इतना पसंद आया कि जब उनके जहन में बच्चा गोद लेने की बात आई तो वह सात समंदर पार कर पूर्णिया पहुंच गए.

1
नैना को प्यार करती इटालियन मां

जन्म देने वाले माता पिता भविष्य नहीं लिखते

नैना को गोद लेने वाले दंपति इटली में सरकारी नौकरी करते हैं. जिराडो कंचनलारा इटली के मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर में क्लर्क हैं. वही उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. इटालियन दंपति ने एक साल पहले बच्चों के लिए कारा वेबसाईट पर अर्जी डाला था. यह बच्ची अब इटली में बड़ी होगी.

Intro:ANCHOR---- इटालियन दम्पति अब करेंगे नैना का परवरिश । नैना के माता पिता ने जन्म दे कुरुरता का परिचय देते हुए इस मासूम को लावारिस अवस्था मे छोड़ दिया था । मगर भगवान कुछ और चाहते थे । जिसे ले इस मासूम को किसी ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पहुँचा दिया था । यह संस्था 9 साल तक के लावारिस बच्चों का लालन पालन करती है ।


Body:VO---संस्थान के लोगो मे इस बात की खुशी है कि अब नैना का पालन पोषण अच्छी तरह जहाँ होगी वही नैना इटालियन दम्पति जो शादी के 11 साल से बच्चे के लिए तरस रहे थे । अब उनके आंगन में बच्चे की खिलखिलाहट सुनने को मिलेगी ।नैना को जन्म दे कुरुर मा बाप किसी सुनसान जगह मरने के लिये छोड़ अपनी पाप को छुपाने की कोशिश की थी । मगर जिसका कोई नही उसका खुदा है यारो । यह कहावत सही सावित हुई । इटालियन स्पेनिश दम्पति बो भारत इतना लुभा की जब इनके जहन में बच्चा गोद लेने की बात आई तो यह सात समुंदर पार कर पूर्णिया पहुँच गए और नैना को अपने गोद मे ले इतना खुश है जिसे आप खुद देख सकते है । नैना का अब जिंदगी का शुरुआत रोम में होगा । गोद लेने वाले दम्पति इटली में सरकारी नॉकरी करते है । जिराडो कंचनलारा जहाँ इटली में मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर में क्लर्क है वही उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षक । इन दम्पति ने एक साल पूर्व बच्चों के लिए कारा वेवसाईट पर डाला था । यह बच्ची अब इटली में बड़ी हो अपने माता पिता का नाम रोशन करेगी ।

BYTE---सोहन चक्रवर्ती ( दम्पति के गाइड )



BYTE--- अवनीश कुमार ( संस्था के डायरेक्टर )


Conclusion:किसी का भी भविष्य जन्म देने वाले माता पिता नजी लिखते उसे उसकी किस्मत लिखती है । जिसका जीता जागता सबूत नैना के रूप में सामने है ।
Last Updated : Aug 5, 2019, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.