ETV Bharat / state

पूर्णिया: कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन, किसानों को एक ही जगह मिलेगी सारी सुविधाएं - पूर्णिया लेटेस्ट न्यूज

पूर्णिया के रुपौली के डोभा में कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसके उद्घाटन से एक ही छत के नीचे किसानों की हर समस्या का समाधान हो जाएगा.

कार्यालय का उद्घाटन
कार्यालय का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:32 AM IST

पूर्णिया: रुपौली प्रखंड क्षेत्र के डोभा मिलिक पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय के सामने कृषि उत्थान केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजिंग डायरेक्टर राणा रंजीत सिंह ने फीती काटकर की. उन्होंने कहा कि कृषि उत्थान फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत हर पंचायत में कृषि उत्थान केंद्र खोलने की योजना है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्णिया जिला के डोभा गांंव में पहला केंद्र खोला गया है.

कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन
मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित सारी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. जहां किसान कृषि संबंधित हर प्रकार के आवेदन देकर राज्य और केंद्र प्रयोजित योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि यहां की जलवायु के अनुसार खास फसल को चिन्हित कर किसानों के बीच उनकी जानकारी देते हुए उस फसल की खेती करवाई जाएगी.

फसल का मिलेगा उचित दाम
वहीं, इस केंद्र के माध्यम से ही फसल की खरीद भी की जाएगी ताकि किसानों को उसका उचित समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके और किसानों को आर्थिक रुप से बल मिलेगा. कृषि उत्थान केंद्र पर बैंकिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इस केंद्र के माध्यम से किसानों को खेती करने के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम के मौके पर केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज कुमार राठौर, एरिया कोऑर्डिनेटर मयंक कुमार, ग्याश कुमार, पंचम कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे.

पूर्णिया: रुपौली प्रखंड क्षेत्र के डोभा मिलिक पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय के सामने कृषि उत्थान केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजिंग डायरेक्टर राणा रंजीत सिंह ने फीती काटकर की. उन्होंने कहा कि कृषि उत्थान फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत हर पंचायत में कृषि उत्थान केंद्र खोलने की योजना है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्णिया जिला के डोभा गांंव में पहला केंद्र खोला गया है.

कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन
मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित सारी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. जहां किसान कृषि संबंधित हर प्रकार के आवेदन देकर राज्य और केंद्र प्रयोजित योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि यहां की जलवायु के अनुसार खास फसल को चिन्हित कर किसानों के बीच उनकी जानकारी देते हुए उस फसल की खेती करवाई जाएगी.

फसल का मिलेगा उचित दाम
वहीं, इस केंद्र के माध्यम से ही फसल की खरीद भी की जाएगी ताकि किसानों को उसका उचित समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके और किसानों को आर्थिक रुप से बल मिलेगा. कृषि उत्थान केंद्र पर बैंकिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इस केंद्र के माध्यम से किसानों को खेती करने के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम के मौके पर केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज कुमार राठौर, एरिया कोऑर्डिनेटर मयंक कुमार, ग्याश कुमार, पंचम कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.