पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अजीबों गरीब मामला आया है. अपने परिवार की हसरत पूरी करने के लिए एक शादीशुदा व्यक्ति कमाने के लिए परदेस गया. पति के प्रदेश जाते ही गांव के युवक ने उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर उसके साथ अवैध संबंध (Illicit relationship in Purnea) बनाया. महिला का पति कमा कर घर लौटा तो उसके नाज नखरों पर शक हुआ. दो दिन पहले उसके पति ने महिला को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. मामला बायसी थाना क्षेत्र का है. अब ना तो पति रखना चाहता है ना ही उसका प्रेमी. महिला पुलिस से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Purnea Murder: संपत्ति के लालच में चाचा ने भतीजे को मरवाया, हत्या के लिए मृतक के दोस्त को दी थी सुपारी
मोबाइल दुकानदार से करती थी बात: नैना (बदला नाम) ने बताया कि 2020 में उसकी शादी एयाज (बदला नाम) के साथ हुई थी. 1 साल पहले वह मोबाइल ठीक करवाने के लिए बायसी गई थी. वहां उसकी मुलाकात मोबाइल दुकानदार सलीम (बदला नाम) से हुई. उस समय सलीम ने उसका नंबर ले लिया और फिर दोनों के बीच बातें होने लगी. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. दोनों प्यार के परवान पर आगे बढ़ते रहे. फिर शादी का झांसा देकर सलीम पिछले 1 साल से उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा. लेकिन 2 दिन पहले उसके पति ने प्रेमी के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. अब ना तो पति रखना चाहता है ना ही उसका प्रेमी उससे शादी रचाना चाहता है.
महिला ने थाने ले लगाई गुहार: पति के नाराजगी के बाद उसका प्रेमी भी छोड़ कर भाग गया है. इस बाबत उसने बायसी थाना में भी आवेदन दिया.लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि वह शादीशुदा है और बालिग है. ऐसे में पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर सकता है. वहीं नैना के पति एयाज का कहना है कि वह बाहर मजदूरी करता था. जब वह घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी सलीम से बात करती थी और मिलती जुलती थी. उसके मोबाइल में गंदा मैसेज और कॉल रिकॉर्डिंग भी था.
छह महीने पहले हुई थी पंचायत: नैना के पति ने बताया कि 6 माह पहले भी उसने पंचायत हुई थी. दोनों एक दूसरे से मिलते थे. उसकी पत्नी ने बार-बार मना करने के बाद भी धोखा दिया है .अब वह पत्नी को नहीं रखना चाहता है. वह जहां जाना चाहती है जा सकती है.