पूर्णिया: कोविड-19 पीड़ित रोगियों के चिकित्सकीय उपचार में जुटे चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल अब सरकार रखेगी. इसके लिए डॉक्कटरों, संविदा कर्मियों जैसे - आशा कार्यकर्ता, आशा फैसलिटेटर सहित अन्य को कोरोना संक्रमण से बचाव की बूटी कही जाने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट दी जाएगी. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बकायदा सभी सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिए हैं.
ICMR द्वारा अनुशंसित है यह दवा
पत्र में बताया गया है कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. सभी चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, दस्ताना एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) बीएमएसआईसीएल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोफेलेएक्सिस (संक्रमण से बचाव) के रूप में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के नेशनल टास्क फोर्स (कोविड-19) द्वारा अनुशंसित हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट को उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रत्येक कर्मी को दी जाएगी 10 टेबलेट
पत्र में बताया गया है कि जिलेवार हर स्वास्थ्य कर्मी को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की 10 टेबलेट प्रदान की जाएगी. इस तरह पूरे राज्य में 1.30 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में 13 लाख से अधिक टेबलेट का वितरण किया जाएगा. जिले के कुल 4094 स्वास्थ्य कर्मी (734 नियमित स्वास्थ्य कर्मी, 394 संविदा कर्मी एवं 2966 आशा एवं आशा फैसलिटेटर) के मध्य 40940 टेबलेट का वितरण होगा.
ICMR के मुताबिक करना होगा सेवन
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आईसीएमआर के कोविड-19 की नेशनल टास्क फोर्स द्वारा कोरोना के हाई रिस्क पापुलेशन के लिए संक्रमण से बचाव के लिए टेबलेट सेवन की सलाह दी गई है. ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिसमें कोरोना के लक्षण नहीं हो और वे कोरोना के संदिग्ध या कन्फर्म केसेज के सम्पर्क में हों या उनके चिकित्सकीय उपचार में शामिल हों, उन्हें इस दवा के सेवन के बारे में सलाह दी गयी है. इसके लिए कई डोज निर्धारित किये गए हैं. 3 सप्ताह से 7 सप्ताह तक सेवन करने की बात कही गई है.
स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई सलाह
हेल्थ वर्कर्स को कई तरह की सलाह भी दी गई है. हाथों की सफाई, मरीजों व अन्य लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाना एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना, अपनी सेहत का खुद ख्याल रखना व किसी तरह के कोरोना लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य पदाधिकारी को तुरंत सूचित करना. साथ ही स्वास्थ्य पदाधिकारी के निर्देश के बिना दवा के सेवन के लिए मना किया गया है.