ETV Bharat / state

पूर्णिया में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, 5 लाख रुपये लूटे - पूर्णिया में लूट की घटना

अमौर थाना के बघवा कोला के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अजय से अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी के पैर में गोली भी मार दी.

बेखौंफ अपराधियों ने गोली मार स्वर्ण व्यवसाई से लुटे 5 लाख
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:19 PM IST

पूर्णियाः जिले में अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर 5 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल भेजा गया है.

5 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार
अमौर थाना के बघवा कोला के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अजय से अपराधियों ने 5 लाख रुपये लूट कर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अजय आभूषण लाने मोटरसाइकिल से किशनगंज जा रहा था. जिस पर अपराधी घात लगाए पहले से ही बैठे थे. अपराधी गोली मारने के साथ ही अजय की आंख पर भी बट से वार करके भाग गए.

बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 5 लाख रुपये

अपराधी ने बट से किया आंख पर वार
घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि अजय अपने मामा के साथ अमौर में स्वर्ण की दुकान चलाया करता था. हर रविवार को वह आभूषण की खरीदारी के लिए किशनगंज जाता था. आज वह अपने बाइक से किशनगंज के लिए जैसे ही घर से मोटरसाइकिल की डिक्की में 5 लाख रुपये रखकर निकला. तभी घर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही पीछे से अपराधी ने मोटरसाइकिल रोक अजय के आंख पर बट से वार कर दिया और डिक्की से बैग निकालने की कोशिश करने लगे. कुछ देर तक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. जब अपराधियों को लगा कि वे नाकामयाब हो जायेंगे. तो अजय के पैर में गोली मारकर बैग लेकर फरार हो गए.

इलाज के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं
पूर्णिया में इलाज के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नहीं थे. अपराधियों को इस बात की जानकारी पहले से थी कि अजय रविवार को मोटी रकम लेकर जाता है. इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे कर निकलने में कामयाब हो जाते है.

पूर्णियाः जिले में अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर 5 लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया के सदर अस्पताल भेजा गया है.

5 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार
अमौर थाना के बघवा कोला के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अजय से अपराधियों ने 5 लाख रुपये लूट कर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अजय आभूषण लाने मोटरसाइकिल से किशनगंज जा रहा था. जिस पर अपराधी घात लगाए पहले से ही बैठे थे. अपराधी गोली मारने के साथ ही अजय की आंख पर भी बट से वार करके भाग गए.

बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 5 लाख रुपये

अपराधी ने बट से किया आंख पर वार
घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि अजय अपने मामा के साथ अमौर में स्वर्ण की दुकान चलाया करता था. हर रविवार को वह आभूषण की खरीदारी के लिए किशनगंज जाता था. आज वह अपने बाइक से किशनगंज के लिए जैसे ही घर से मोटरसाइकिल की डिक्की में 5 लाख रुपये रखकर निकला. तभी घर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही पीछे से अपराधी ने मोटरसाइकिल रोक अजय के आंख पर बट से वार कर दिया और डिक्की से बैग निकालने की कोशिश करने लगे. कुछ देर तक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. जब अपराधियों को लगा कि वे नाकामयाब हो जायेंगे. तो अजय के पैर में गोली मारकर बैग लेकर फरार हो गए.

इलाज के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं
पूर्णिया में इलाज के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नहीं थे. अपराधियों को इस बात की जानकारी पहले से थी कि अजय रविवार को मोटी रकम लेकर जाता है. इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे कर निकलने में कामयाब हो जाते है.

Intro:ANCHOR---पुर्णिया के अमौर थाना के बघवा कोला के स्वर्ण व्यवसाई अजय से अपराधियों ने गोली मार लुटे 5 लाख । अजय आभूषण लाने मोटरसाइकिल से जा रहा था किसनगंज । पहले से घात लगा बैठे थे अपराधी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची । वेहतर इलाज के लिए अजय को भेजा गया पुर्णिया के सदर अस्पताल । गोली के साथ साथ बट से किया आँख पर भी बार ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि अजय अपने मामा के साथ अमौर में स्वर्ण जा दुकान चलाया करता था । हरेक रविवार को वह आभूषण की खरीदारी के लिए किशनगंज जाता था । आज वह अपने बाईक से किशनगंज के लिए जैसे ही घर से मोटरसाइकिल की डिक्की में बैग में 5 लाख रुपये रख निकला कि घर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पहुँचते ही पीछे से मोटरसाइकिल से पीछा करते आये अपराधी ने मोटरसाइकिल रोक अजय के आँख पर बट से वार कर दिया और मीटर्स7 के डिक्की से बैग निकालने की कोशिश करने लगे । कुछ देर तक दोनो के बीच हाथापाई भी हुई । जब अपराधी को लगा कि वे नाकामयाब हो जायेगे तो अजय के पैर में गोली चला बैग ले फरार हो गए । अपराधी ने दो गोली मारी । पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे घटनास्थल पर गए । गोली लगने के बाद अजय को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया था । मगर डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । पुर्णिया में इलाज के द्वरान कोई भी पुलिस कर्मी नही थे । अपराधी को इस बात मि जानकारी पहले से थी कि अजय रविवार को मोटी रकम को लेकर जाता है । पहले से रेक्की कर रहे अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है । सबसे बड़ी बात की अपराधी इतना बेखौफ है कि पुलिस उनके सामने बौनी बनती दिखती है । फिलहाल अजय मो डॉ ने खतरों से बाहर बताया है और एक्सरे के बाद गोली को डॉ द्वारा निकाला जाएगा ।

BYTE---सौकि लाल कर्मकार ( घायल के मामा )


Conclusion:इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा दिख रहा है और वह किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे निकलने में कामयाब रहते है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA

नोट-- पुलिस की बाइट नही मिल सकी इसलिए T2C भेज रहे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.