पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में प्रेम-प्रसंग में एक युवती की हत्या कर शव को दफना देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार युवती को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतारा. फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को एसिड डालकर जला डाला. उसके बाद उसके शव को जमीन के नीचे दफन कर दिया. यह घटना जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र की है. यहां पिपरा पंचायत नहर के पास मक्का खेत में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर कोर्ट में किया सरेंडर, कहा- शव को सेप्टिक टैंक में दफनाया
हत्या के बाद चेहरे पर डाला एसिडः बाद में शिनाख्त करने पर लड़की बनमनखी थाना क्षेत्र की ही निकली. मृतका के परिजन के अनुसार घर में काम करने वाले कार ड्राइवर नंदन कुमार से युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ऐसा करीब दो साल से चल रहा था. जब इस बात का पता परिजनों को चला तो परिवार वालों ने नंदन को नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद भी युवती अपने कार चालक के संपर्क में बनी रही. इसी दौरान आरोपी ने अपनी प्रेमिका की कुछ अश्लील तस्वीरें खींच कर रख ली थी और युवती को ब्लैकमेल कर अनैतिक संबंध भी बनाया था.
दबाव बढ़ता देख कर दी हत्याः नंदन और युवती का मिलना-जुलना बदस्तूर जारी है. वहीं दूसरी ओर युवती के परिजन का अपने ऊपर दबाव बढ़ता देख नंदर ने खौफनाक कदम उठाया. उसने प्रेमिका को अपने घर पर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसे दफना दिया. युवती जब घर से गायब हुई तो उसके परिजन ने पुलिस को सारी सच्चाई बताई. इसके बाद आरोपी के मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. तब आरोपी ने सबकुछ पुलिस को बता दिया और उसी की निशानदेही पर युवती के गायब होने के 72 घंटे बाद पुलिस ने उसका शव बरामद कर दिया.