ETV Bharat / state

1947 में इन्हें पाकिस्तान भेज दिया होता तो ये नौबत नहीं आती - गिरिराज - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएए के नाम पर देश में भारत विरोध का एजेंडा चल रहा है, जिसे रोकना होगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:00 PM IST

पूर्णिया: बीजेपी के फायर ब्रॉड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों की गलती का खामियाजा भारत अब तक भुगत रहा है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा. उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे सीएए के विरोध को देश विरोधी बताया.

दरअसल, गिरिराज सिंह बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए और एनपीआर को लेकर दिए जा रहे धरने को खिलाफत आंदोलन बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय देश के पूर्वजों से भूल नहीं हुई होती तो आज भारत एक संपूर्ण हिन्दू राष्ट्र होता. देश विरोधी ताकतें न शाहीनबाग में उठती और न बाकी जगह.

गिरिराज सिंह का बयान

'घुसपैठियों को भारत छोड़ना ही होगा'

वहीं, रोहंगिया और बांग्लादेशी मुसलमानों पर बेबाकी से बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सीमांचल को घुसपैठियों से बचाने के लिए यहां एनआरसी कानून लागू करने की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने साफ कहा कि वैसे मुसलमान जो पाकिस्तानी, बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिएं हैं, उन्हें बाहर निकलना ही होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी फेल या पास, जानें समाजशास्त्रियों की राय

विपक्ष को दी खुली चुनौती

विपक्ष को ललकारते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो वह खुलकर कहे कि पाकिस्तानी, बांग्लादेशी मुसलमानों के साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों को भी भारत में नागरिकता दी जाए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिले के सर्किट हाउस में पहुंचे थे. वे बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे.

पूर्णिया: बीजेपी के फायर ब्रॉड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों की गलती का खामियाजा भारत अब तक भुगत रहा है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा. उन्होंने शाहीन बाग में चल रहे सीएए के विरोध को देश विरोधी बताया.

दरअसल, गिरिराज सिंह बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए और एनपीआर को लेकर दिए जा रहे धरने को खिलाफत आंदोलन बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय देश के पूर्वजों से भूल नहीं हुई होती तो आज भारत एक संपूर्ण हिन्दू राष्ट्र होता. देश विरोधी ताकतें न शाहीनबाग में उठती और न बाकी जगह.

गिरिराज सिंह का बयान

'घुसपैठियों को भारत छोड़ना ही होगा'

वहीं, रोहंगिया और बांग्लादेशी मुसलमानों पर बेबाकी से बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सीमांचल को घुसपैठियों से बचाने के लिए यहां एनआरसी कानून लागू करने की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने साफ कहा कि वैसे मुसलमान जो पाकिस्तानी, बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिएं हैं, उन्हें बाहर निकलना ही होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी फेल या पास, जानें समाजशास्त्रियों की राय

विपक्ष को दी खुली चुनौती

विपक्ष को ललकारते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो वह खुलकर कहे कि पाकिस्तानी, बांग्लादेशी मुसलमानों के साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों को भी भारत में नागरिकता दी जाए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिले के सर्किट हाउस में पहुंचे थे. वे बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.