पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के अंबेडकर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में आग लग गयी. आग भयानक होने से तीन मोबाइल की दुकानों आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे नकदी समेत लगभग 12 लाख रुपये के मोबाइल और मोबाइल पार्ट्स जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशामन की टीम घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पायी.
मोबाइल और पार्ट्स जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल दुकानदार देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह दुकान के गलियारे से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार को दी. जब दुकानदार पहुंचा तब तक आग पूरे दुकान को अपने कब्जे में ले ली थी. जिससे तीन मोबाइल दुकान जलकर राख हो गयी.
ये भी पढ़ें- मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक तीन दुकानों को सारा सामान जलकर खाक हो गया.