ETV Bharat / state

पूर्णिया: शार्ट सर्किट से लगी आग में दर्जनों घर जलकर खाक - etv news in hindi

बिहार के पूर्णिया में एक दर्जन घर जलकर (Fire In Purnea) राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Fire In Purnea
Fire In Purnea
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 2:48 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत (Fire In Rahua Panchayat Purnea) के वार्ड नंबर 8 में देर शाम शॉर्ट सर्किट (Fire Due to Short Circuit) से आग लग गई. अगलगी की इस घटना में करीब एक दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इसमें कई लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

अगलगी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फूश के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीयों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें बहुत तेज थीं.

शॉर्ट सर्किट से कई घरों में लगी आग

तेज लपटों और हवा के कारण आग एक घर से कई घरों तक फैलती चली गई. देखते ही देखते दर्जन भर घर इस आग में जलकर राख हो गए. इस बीच सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अग्निशामक दल द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जूट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कई घर इसकी चपेट में आ चुके थे. ब्रह्मदेव मंडल, हीरामणि कुमारी, बैजनाथ मंडल, राजेश मंडल, विकास मंडल, रीतल मंडल, तुलसी मंदल, रोहित मंडल, बिदेश मंडल और वासुदेव मंडल के घर जलकर इस आग में स्वाहा हो चुके हैं. हालांकि इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, लेकिन नकदी व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

वहीं अगलगी की घटना की सूचना मिलने के बाद रहुआ पंचायत के मुखिया सूफिया प्रवीण, गुआसी पंचायत के मुखिया अफरोज आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मुखिया ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से 2000-2000 हजार रूपए, कंबल और 50-50 किलो गेंहू दिए. साथ ही मुखिया ने कहा कि आगे भी पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत (Fire In Rahua Panchayat Purnea) के वार्ड नंबर 8 में देर शाम शॉर्ट सर्किट (Fire Due to Short Circuit) से आग लग गई. अगलगी की इस घटना में करीब एक दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इसमें कई लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

अगलगी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फूश के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीयों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें बहुत तेज थीं.

शॉर्ट सर्किट से कई घरों में लगी आग

तेज लपटों और हवा के कारण आग एक घर से कई घरों तक फैलती चली गई. देखते ही देखते दर्जन भर घर इस आग में जलकर राख हो गए. इस बीच सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अग्निशामक दल द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जूट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कई घर इसकी चपेट में आ चुके थे. ब्रह्मदेव मंडल, हीरामणि कुमारी, बैजनाथ मंडल, राजेश मंडल, विकास मंडल, रीतल मंडल, तुलसी मंदल, रोहित मंडल, बिदेश मंडल और वासुदेव मंडल के घर जलकर इस आग में स्वाहा हो चुके हैं. हालांकि इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, लेकिन नकदी व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

वहीं अगलगी की घटना की सूचना मिलने के बाद रहुआ पंचायत के मुखिया सूफिया प्रवीण, गुआसी पंचायत के मुखिया अफरोज आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मुखिया ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से 2000-2000 हजार रूपए, कंबल और 50-50 किलो गेंहू दिए. साथ ही मुखिया ने कहा कि आगे भी पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.