ETV Bharat / state

नीरज झा हत्याकांड मामला : पूर्व विधायक शंकर सिंह समेत 3 पर FIR, रात भर खाक छानती रही पुलिस - पूर्व विधायक शंकर सिंह

नीरज झा हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case In Purnia) मामले में विधायक समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. यह एफआईआर मृतक की मां के बयान के आधार पर दर्ज की गई है. पढे़ं पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
नीरज झा हत्याकांड मामला
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:34 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में बीते गुरुवार को सिंटू सिंह के खासमखास नीरज झा की गोली मारकर हत्या (Neeraj Jha Shot Dead) कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. इसके अलावा आशीष सिंह और श्यामल सिंह को भी अभियुक्त बताया गया है. इन सभी के खिलाफ हाट थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने सिंटू सिंह के खासमखास व पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद के माहौल को देखते हुए पुलिस ने काफी सूझबूझ से काम लिया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दो टीमों ने पूरी रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी की लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर रहे.

ये भी पढ़ें: कुख्यात शराब तस्कर समर घोष गिरफ्तार, बिहार के बड़े शराब सिंडिकेट का खुलासा

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दो टीमें बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी. इस मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी तरफ मृतक नीरज झा की मां ने कहा कि जब तक मेरे बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम चुप नही बैठेंगे. हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में बीते गुरुवार को सिंटू सिंह के खासमखास नीरज झा की गोली मारकर हत्या (Neeraj Jha Shot Dead) कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. इसके अलावा आशीष सिंह और श्यामल सिंह को भी अभियुक्त बताया गया है. इन सभी के खिलाफ हाट थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम

बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने सिंटू सिंह के खासमखास व पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद के माहौल को देखते हुए पुलिस ने काफी सूझबूझ से काम लिया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दो टीमों ने पूरी रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी की लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर रहे.

ये भी पढ़ें: कुख्यात शराब तस्कर समर घोष गिरफ्तार, बिहार के बड़े शराब सिंडिकेट का खुलासा

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने दो टीमें बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी. इस मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी तरफ मृतक नीरज झा की मां ने कहा कि जब तक मेरे बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम चुप नही बैठेंगे. हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.