पूर्णिया: जिले में पहली बार स्ट्रॉबेरी की खेती हो रही है. खेती के मामले में नए प्रयोगों के लिए पहचाने जाने वाले जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर के रहने वाले किसान जितेंद्र कुशवाहा इस बार स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. इनके खेतों में स्ट्रॉबरी की इतनी अच्छी उपज देख दूसरे किसान हैरान हैं. स्ट्रॉबेरी की खेती से इन्हें लाखों का मुनाफा हो रहा है.
यह भी पढ़ें- भागलपुरी सिल्क: 600 करोड़ का कारोबार 150 करोड़ में सिमटा, इस वजह से बड़े ऑर्डर लेने से कतरा रहे हैं बुनकर
जैविक विधि से स्ट्रॉबेरी की खेती
प्रगतिशील किसान जितेंद्र मामूली लागत में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. खास बात यह है कि जितेंद्र जैविक विधि से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. जिसकी चर्चा समूचे जिले में है. हालांकि जिले का जलवायु स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है. बावजूद इसके किसान जितेंद्र कुशवाहा ने कड़ी मेहनत कर इसकी फसल तैयार की है.
प्रयोग के तौर पर कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती
खेती में नए प्रयोगों के लिए मशहूर जितेंद्र कुशवाहा बताते हैं कि अभी तक यही माना जाता रहा कि स्ट्रॉबेरी पहाड़ी इलाके का फल है. लेकिन उनके इस छोटे से प्रयास के बाद यह फल अब पहाड़ से उतरकर मैदानी इलाके में अपनी खुशबू बिखेरने के लिए तैयार है.
इसकी खेती के लिए 5 रुपए प्रति पौधे की दर से 10 हजार पौधे हिमाचल प्रदेश से मंगाए थे. जिसे हांसी बेमगपुर स्थित अपने एक एकड़ खेत में लगवाया. मल्चिंग विधि से की जा रही इस खेती पर करीब 60 हजार का खर्च आया है. वहीं स्ट्रॉबेरी की खेती में भी घर में तैयार वर्मी कंपोस्ट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.'- जितेंद्र कुशवाहा, प्रगतिशील किसान
कम लागत में बेशुमार मुनाफा दे रही रसीली स्ट्रॉबेरी
मक्के व दूसरी सब्जियों की खेती से इतना मुनाफा नहीं होता जितना स्ट्रॉबरी से हो रहा है. जितेंद्र ने बताया कि पहले उन्हें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती करने की ठानी और सितंबर से अक्टूबर महीने में पौधे लगाए. वहीं दिसंबर से इसमें फल आने शुरू हो गए थे.
1 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती से 4 लाख का मुनाफा हो सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो खर्च काटकर कम से कम 3 लाख रुपए का मुनाफा तय है.'- जितेंद्र कुशवाहा, स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसान
'परंपारगत खेती छोड़कर ये कुछ न कुछ अलग करते हैं. इनसे संपर्क करने पर पता चला कि स्ट्राबेरी की खेती से कितना फायदा हो रहा है. किसान के लिए यह बहुत अच्छा है. अब हम भी इसकी खेती करने की सोच रहे हैं.'- मनीष यादव, ग्रामीण
दूसरे राज्यों में है डिमांड
लाल रसीली स्ट्रॉबेरी को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आना स्वाभाविक है. इसके चलते बाजारों से आने वाली डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. स्थानीय बाजारों में भी इसकी काफी डिमांड है. जितेंद्र इसे 300 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. वहीं बाजारों में इसकी कीमत 400 रुपये प्रति किलो के आसपास है. वहीं जितेंद्र अपने खेतों की स्ट्रॉबेरी की पैकेजिंग कर पटना, कोलकाता, रांची, उत्तर प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सप्लाई कर रहे हैं. इसका उन्हें और अधिक मुनाफा मिल रहा है.
ऐसे होती है स्ट्रॉबेरी की खेती
स्ट्राबेरी की फसल खुले में ही उगाते हैं. जितेंद्र के मुताबिक सितंबर से अक्टूबर महीने में पौधे लगाए. वहीं दिसंबर से इसमें फल आने शुरू हो गए थे. मार्च तक फल आते रहते हैं. स्ट्रॉबेरी की फसल से पहले खेत तैयार किया जाता है. इसके लिए खेत की अच्छी तरह जुताई करते हैं. खेत में अनेक मेढ़ बनाई जाती हैं. इसमें अनेक पौधे लगाए जाते हैं. एक एकड़ में 22 से 25 हजार पौधे लगाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को हुआ नुकसान
यह भी पढ़ें- आधुनिक तकनीकी से यहां के दो किसान कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, खेतों को बनाया प्रयोगशाला