पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के साहनी टोला निवासी मुक्ति साहनी की मौत मछली के जाल में फंसने से हो गई. मुक्ति साहनी मछुआरा है, जो गांव के बगल से गुजरने वाली कोसी नदी में जाल से मछली मारता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था. शनिवार को खुद वह मछली के जाल में फंस गया और उसकी मौत हो गई.
मृतक मुक्ति साहनी की उम्र थी 50 साल
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय बताते हैं कि मृतक मुक्ति साहनी की उम्र 50 साल थी. रोजमर्रा की तरह आज भी सुबह-सुबह मछली मारने नदी किनारे गया हुआ था. जैसे ही मछली के जाल को नदी में फेंकने की कोशिश की उनका पैर फिसल गया और वह खुद मछली के जाल में फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
मृतक की है एक नेत्रहीन 15 वर्षीय बेटी
मुक्ति के घर में एक नेत्रहीन 15 वर्षीय बेटी है और पत्नी. लोगों को का कहना है कि इनके मरने के बाद नेत्रहीन बेटी और पत्नी का गुजर-बसर कैसे होगा. इस बात की भी चिंता स्थानीय को है कि इनको मुखाग्नि कौन देगा. अब देखना यह है कि समाज के लोग या मुक्ति के भाई मुखाग्नि देते हैं. क्योंकि चचेरे भाई लोगों का मुक्ति के घर आना जाना नहीं था. उन लोगों को लगता था कि उनकी नेत्रहीन बेटी और परिवार का पालन पोषण करना पड़ेगा. इस वजह से चचेरे भाई लोगों से दूरी बनाए रखे थे.