पूर्णिया: चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में बंदी का माहौल है. इसी कारण से लोगों ने इस बार छठ पूजा छठ घाट के जगह घरों में ही मनाया.
इस पर्व के दौरान लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए खुद भीड़ इकट्ठा नहीं की. लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया और अपने-अपने घरों में ही छठ मनाया. छठ को लेकर लोगों ने कहा कि इस बार कोरोना के कारण छठ काफी फीका रहा. वहीं, छठवर्तियों ने समाज के मंगल की कामना की.
कोरोना के हजार से ऊपर मामले
बता दें कि इस समय भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं.
पैनिक होने की नहीं है जरूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें, लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जो जहां है सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं. लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी समस्या नहीं होने दी जाएगी. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.