ETV Bharat / state

हे छठी मईया: घर से ही भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, व्रतियों ने की बच्चों की लंबी उम्र की कामना

इस बार के चैती छठ पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं. साथ ही लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:33 PM IST

पूर्णिया: चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में बंदी का माहौल है. इसी कारण से लोगों ने इस बार छठ पूजा छठ घाट के जगह घरों में ही मनाया.

इस पर्व के दौरान लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए खुद भीड़ इकट्ठा नहीं की. लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया और अपने-अपने घरों में ही छठ मनाया. छठ को लेकर लोगों ने कहा कि इस बार कोरोना के कारण छठ काफी फीका रहा. वहीं, छठवर्तियों ने समाज के मंगल की कामना की.

effect of corona on chhath puja in purnea
चैती छठ में अस्ताचल गामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

कोरोना के हजार से ऊपर मामले
बता दें कि इस समय भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं.

पैनिक होने की नहीं है जरूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें, लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जो जहां है सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं. लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी समस्या नहीं होने दी जाएगी. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.

पूर्णिया: चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में बंदी का माहौल है. इसी कारण से लोगों ने इस बार छठ पूजा छठ घाट के जगह घरों में ही मनाया.

इस पर्व के दौरान लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए खुद भीड़ इकट्ठा नहीं की. लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया और अपने-अपने घरों में ही छठ मनाया. छठ को लेकर लोगों ने कहा कि इस बार कोरोना के कारण छठ काफी फीका रहा. वहीं, छठवर्तियों ने समाज के मंगल की कामना की.

effect of corona on chhath puja in purnea
चैती छठ में अस्ताचल गामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

कोरोना के हजार से ऊपर मामले
बता दें कि इस समय भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1071 मामले सामने आए हैं.

पैनिक होने की नहीं है जरूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें, लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जो जहां है सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं. लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी समस्या नहीं होने दी जाएगी. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.