ETV Bharat / state

पूर्णिया: जलजमाव के कारण नहीं लग पा रहा दुर्गा मेला, व्यवसाईयों में लाखों के नुकसान का डर - पूर्णिया में दूर्गा पूजा मेला

दूर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाला मेला इस साल बारिश की भेट चढ़ता दिख रहा है. लगातार बारिश से मेला ग्राउंड में जलजमाव की हालत बनी हुई है.

मेला ग्राउंड में जलजमाव
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 4:47 PM IST

पूर्णिया: जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले पर भी इसका असर साफ दिख रहा है. लगातार बारिश से बाजार में पूजा को लेकर चहल-पहल कम हो गई है. बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुए माहौल में झूला लगाने वाले भी चिंतित दिख रहे हैं.

पूर्णिया
मेला ग्राउंड में जलजमाव

मेला लगने वाले ग्राउंड में जलजमाव की स्थिति
लगातार बारिश के कारण दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर पड़ा है. जिले के मुख्य मेला ग्राउंड में लगभग दो से ढाई फीट बारिश का पानी जमा है. मेले में झूला और दुकान लगाने वाले व्यापारी निराश दिख रहे हैं. उन्हें चिंता सता रही है कि इस बार के मेले में ली गई रकम की पूर्ति भी होगी या नहीं.

बारिश की भेंट चढ़ा दूर्गा पूजा मेला

बारिश से बच्चे भी मायूस
मेला में झूला लगाने वाले मालिकों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस स्थिति में लोग झूला झूलने भी नहीं आएंगे. अगर लोग नहीं आए तो भाड़े पर ली गई सवारी का किराया मिलना भी संभव नहीं हो पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ ग्राउंड में झूले का सामान गिरता देख बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी, जो अब कम हो गई है. अगर इसी तरह बारिश का कहर रहा तो दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले फीके पड़ सकते हैं.

पूर्णिया: जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले पर भी इसका असर साफ दिख रहा है. लगातार बारिश से बाजार में पूजा को लेकर चहल-पहल कम हो गई है. बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुए माहौल में झूला लगाने वाले भी चिंतित दिख रहे हैं.

पूर्णिया
मेला ग्राउंड में जलजमाव

मेला लगने वाले ग्राउंड में जलजमाव की स्थिति
लगातार बारिश के कारण दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर पड़ा है. जिले के मुख्य मेला ग्राउंड में लगभग दो से ढाई फीट बारिश का पानी जमा है. मेले में झूला और दुकान लगाने वाले व्यापारी निराश दिख रहे हैं. उन्हें चिंता सता रही है कि इस बार के मेले में ली गई रकम की पूर्ति भी होगी या नहीं.

बारिश की भेंट चढ़ा दूर्गा पूजा मेला

बारिश से बच्चे भी मायूस
मेला में झूला लगाने वाले मालिकों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस स्थिति में लोग झूला झूलने भी नहीं आएंगे. अगर लोग नहीं आए तो भाड़े पर ली गई सवारी का किराया मिलना भी संभव नहीं हो पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ ग्राउंड में झूले का सामान गिरता देख बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी, जो अब कम हो गई है. अगर इसी तरह बारिश का कहर रहा तो दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले फीके पड़ सकते हैं.

Intro:ANCHOR-- पुर्णिया में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर जहां जन जीवन पर पड़ता दिख रहा है वहीं दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले पर भी इसका असर साफ दिख रहा है।जहां बच्चों के चेहरे पर खुशी में कमी दिख रही है वहीं मेले में लगने वाले झूले मालिक भी बारिश को देख चिंतित दिख रहे हैं।


Body:Vo--पुर्णिया और पूरे सूबे में हो रही लगातार बारिश का असर जहां पूरे जन जीवन पर पड़ता दिख रहा है वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। पूर्णिया के मुख्य मेला ग्राउंड में बारिश का पानी लगभग दो से ढाई फ़ीट जमा हुआ है।मेले में लगने वाले झूले और अन्य मनोरंजन का सामान लाये मालिको द्वारा लगाए गए भाड़े के रक़म की पूर्ति भी इस बार नही होती दिख रही है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि न तो ये लोगों को झूलो का मजा दे सकते हैं वहीं सामान लाये सवारी का किराया निकालना भी भाड़ी पड़ रहा है। मेले में झूलों का सामान गिरता देख जहां बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी वहीं हो रही लगातार बारिश उनके चेहरे पर मुस्कुराहट में कमी ला दी है।उनलोगों को लग रहा है कि इस बार मेले का मजा बारिश होने के वजह से नही उठा सकते हैं। ग्राउंड में लगे पानी मे बच्चे लुत्फ़ उठाते दिख रहे हैं । अगर इस तरह बारिश का कहर रहा तो दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले फीके पड़ सकते हैं।

BYTE--राहुल (स्थानीय बच्चा)
BYTE-- उमेश कुमार (झुला मालिक)



Conclusion:बारिश का असर बर्षो बाद एक बार फिर लगने वाले मेले पर पड़ सकता है।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT
PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.