ETV Bharat / state

पूर्णिया में नशे में धुत शख्स की मौत, पुल से गिरकर तोड़ा दम - Drunk man dies in Purnea

नशे में धुत शख्स की पूर्णिया में पुल से गिरकर मौत (Death Due to Fall from Bridge in Purnea) हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है. जिस वजह से स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश दिख रहा है.

नशे में धुत शख्स की मौत
नशे में धुत शख्स की मौत
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:42 PM IST

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, इसके बावजूद लोग मजे से शराब पीते हैं. कई बार जहरीली शराब पीने से जान गंवाते हैं तो कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं. पूर्णिया में नशे में धुत शख्स की मौत (Drunk Man Dies in Purnea) हो गई. पुल से गिरने के कारण उसकी जान गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में पकड़े गए तीन स्मैकची, शहर को नशामुक्ति बनाने में जुटे लोग

पूर्णिया के के. नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के करुआ रहिका गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अपना संतुलन खो दिया. जिस वजह से उसकी पुल से गिरकर मौत मौत (Death Due to Fall from Bridge in Purnea) हो गई. मृतक की पहचान गणेशपुर पंचायत के करुआ रहिका गांव के वार्ड 15 निवासी किशनदेव यादव के रूप में हुई है.

बताया जाता है किशनदेव यादव देर शाम शराब पीने संथाली टोला निकले थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक वे यहां से देसी शराब लेकर घर के लिए निकले थे, लेकिन आने के क्रम में सिमारिया गांव स्थित पुल के पास बैठने के क्रम में वह गिर पड़ा. इसके कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल ने परिजनों से ऐंठे 3.80 लाख, मरीज की मौत के बाद बवाल

वहीं, घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी के. नगर पुलिस को दी. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए के. नगर थाने की पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई है. गणेशपुर पंचायत के स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, इसके बावजूद लोग मजे से शराब पीते हैं. कई बार जहरीली शराब पीने से जान गंवाते हैं तो कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं. पूर्णिया में नशे में धुत शख्स की मौत (Drunk Man Dies in Purnea) हो गई. पुल से गिरने के कारण उसकी जान गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में पकड़े गए तीन स्मैकची, शहर को नशामुक्ति बनाने में जुटे लोग

पूर्णिया के के. नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के करुआ रहिका गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अपना संतुलन खो दिया. जिस वजह से उसकी पुल से गिरकर मौत मौत (Death Due to Fall from Bridge in Purnea) हो गई. मृतक की पहचान गणेशपुर पंचायत के करुआ रहिका गांव के वार्ड 15 निवासी किशनदेव यादव के रूप में हुई है.

बताया जाता है किशनदेव यादव देर शाम शराब पीने संथाली टोला निकले थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक वे यहां से देसी शराब लेकर घर के लिए निकले थे, लेकिन आने के क्रम में सिमारिया गांव स्थित पुल के पास बैठने के क्रम में वह गिर पड़ा. इसके कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल ने परिजनों से ऐंठे 3.80 लाख, मरीज की मौत के बाद बवाल

वहीं, घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी के. नगर पुलिस को दी. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए के. नगर थाने की पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई है. गणेशपुर पंचायत के स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.