पूर्णिया: जिला के रामबाग एरिया में कोरोना पाॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी 8 लोगों की तलाश कर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया. साथ कंटेन्मेंट जोन में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. इस दौरान एक और संदिग्ध मरीज की पहचान हुई है.
बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कंटेनमेंट एरिया में सर्वे अभियान के तहत 2 हजार घरों के 10878 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें से 1 व्यक्ति में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
कंटेनमेंट एरिया में सर्वे कार्य में जुटा जिला प्रशासन
बताया जा रहा है कि कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए प्रशासन की ओर से टीम तैयार की गई. जिसके बाद इस टीम के समन्वय का कमान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया था. 10 सदस्यीय प्लानिंग और ऑपरेशन टीम कंटेनमेंट एरिया में सर्वे की मॉनिटरिंग कर रही है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए 6 सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, 8 सुपरवाइजर, 66 आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर और एएनएम के अलावा सिविल सोसाइटी के 35 वर्कर के साथ रैपिड ड्रग्स रिस्पॉन्स टीम के 8 दस्ते भी इस इलाके में सर्वे के काम में जुटी हैं.
निगम क्षेत्र के 4 वार्डों में डोर टू डोर सर्वे
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट एरिया में संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य कर रही है. इसके तहत कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के 4 वार्डों के 12 हजार घरों में रहने वाले करीब डेढ़ लाख लोगों का डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जाएगी.