पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आवार कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में हैं. पूर्णिया से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां कुत्तों के एक झुंड ने 6 साल बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को नोच कर घायल कर दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और उसे कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद वे बच्चे को जख्मी हालत में अस्पताल ले गए. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा दक्षिण डाकुआ डिमिया गांव की है.
ये भी पढ़ें: Purnea News: पूर्णिया में आवारा कुत्तों का आतंक, 1 बच्चे सहित महिला को बनाया अपना शिकार
बच्चे की रोने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीण: शुक्रवार को स्कूल से घर आ रहे छह वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने नोच-नोच कर घायल कर दिया. कुत्ते के हमले के बच्चे की हालत गंभीर है. उसे अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
चेहरा, हाथ और पैर नोचा: परिजनों ने बताया कि उनका बेटा छोटू रोजाना कि तरह आज सुबह स्कूल गया था. वह स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बेटे के चेहरे को नोच खाया है. बदन और पीठ, हथेली और पैर पर हमला कर दिया. बच्चे के चीखने के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ा. इसके बाद आनन-फानन में वे बेटे को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लेकर पहुंचे.
"मासूम को आवारा कुत्ते ने दबोच लिया. कुत्ते ने मासूम के चहरे को नोच खाया. छोटू के शरीर को कई जगह इन आवारा कुत्तों ने नोच दिया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है." -डॉक्टर राजेश कुमार
नई नवेली दुल्हन को भी बनाया था निशाना: पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. कुछ दिन पूर्व गांव में एक युवक की शादी हुई और वह अपनी नई नवेली दुल्हन को बिदाई करवाकर गांव ला रहा था. जैसे ही दुल्हन गाड़ी से उतरकर घर की ओर बढ़ी आवारा कुत्तों ने उस पर झपट्टा मार दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. गांव में इन आवारा कुत्तों के दहशत से लोगों का निकलना तक दुभर हो गया है.