पूर्णिया: डीएम राहुल कुमार लाइन बाजार स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. इस दौरान वे मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी लैब में दाखिल हुए. जिसके बाद निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री का परीक्षण किया.
डीएम ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
डीएम राहुल कुमार ने सबसे पहले निर्माणाधीन भवन का नक्शा देखा. इसके बाद एक-एक करके निर्मित भवनों का जायजा लिया. इसमें छात्रावास, चिकित्सकों के आवास समेत दूसरे विभागीय निर्माणाधीन भवन शामिल थे. जिसका उन्होंने निरीक्षण किया.
पढ़ें: जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा मानदेय, नौ दिनों की हड़ताल का मिला परिणाम
'पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. ये तीन साल का प्रोजेक्ट है. जिसे पूरे किए जाने की तिथि अप्रैल 2022 तक संभावित है. अस्पताल का अलग-अलग ब्लॉक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें अकादमी, छात्रवास, रेसीडेंस, अन्य भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जो साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त अस्पताल ब्लॉक्स को तकनीक कारणों विलंब से शुरु हुआ था.'- राहुल कुमार, डीएम