पूर्णियाः जिले के डीएम राहुल कुमार (Purnea DM Rahul Kumar) ने मंगलवार को सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदी दरबार भी लगा. जहां डीएम ने निरीक्षण के बाद सेंट्रल जेल में रहने वाले कैदियों की समस्या जानी. साथ ही उन्होंने समाधान और सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें- डीएम ने किया ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण, कहा- जिले में ऑक्सिजन की पर्याप्त उपलब्धता
निरीक्षण के बाद डीएम राहुल कुमार ने बंदियों को उनके महत्वपूर्ण सुझाव के लिए आमंत्रित किया. इस बाबत निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया सेंट्रल जेल के कैदियों के बीच कौशल विकास के प्रशिक्षण दिए गए हैं. जिसमें अगरबत्ती निर्माण, डेयरी और वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ मत्स्य पालन के भी प्रशिक्षण शामिल है.
आगे उन्होंने बताया कि जेल के अंदर जर्जर भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है. साथ ही महिला बंदियों के लिए बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: DM ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन