ETV Bharat / state

पूर्णिया में 11 किसानों को मिला 'किसान श्री' सम्मान, बेहतर कार्य के लिए DM ने किया पुरस्कृत - पूर्णिया में किसान पुरस्कार वितरण समारोह

पूर्णिया में सोमवार को कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन वाले 11 किसानों को डीएम ने 'किसान श्री' सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान उन्हें 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई.

purnea
पूर्णिया में किसान पुरस्कार वितरण समारोह
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:47 PM IST

पूर्णिया: समाहरणालय सभागार में सोमवार को कृषि क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों के लिए किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां जिला और प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 किसानों को डीएम राहुल कुमार ने प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को 10 हजार रुपये की राशि के साथ 'किसान श्री' सम्मान से पुरस्कृत किया गया.

डीएम ने किया सम्मानित
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 'किसान सम्मान योजना' के तहत प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में जिले भर के वैसे 11 प्रगतिशील किसान जो, मत्स्य उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, गेंहू और आलू जैसे कृषि के भिन्न इकाइयों से जुड़े हैं, उनके आवेदनों की सत्यापन उपरांत कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 लोगों को किसानों को 'किसान श्री' सम्मान दिया गया है. वहीं अधिक से अधिक किसान इसके लिए प्रोत्साहित हो, इस उद्देश्य से किसान सम्मान योजना का आयोजन किया गया है.

10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
इसके तहत किसानों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही बतौर प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये की राशि सभी सम्मानित किसानों को प्रदान किया गया है. इसका उद्देश्य अगले वर्ष आयोजित होने वाले जिला स्तरीय किसान गौरव सम्मान के लिए अधिक से अधिक किसानों का आगे आकर अपनी सहभागिता दर्ज कराना है.

जिला प्रशासन ने किया सहयोग
डीएम राहुल कुमार के हाथों पुरस्कृत किसानों ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मानक उत्पादन एक समय जिले के किसानों के लिए किसी सपने जैसा था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के भरपूर सहयोग से कृषि की वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर उस सुनहरे सपने को सच कर दिखाया. इनमें से ज्यादातर किसानों ने अथक परिश्रम कर उत्पादन के मानक को पार कर लिया है. इसमें कृषि विभाग, मतस्य विभाग के साथ ही जिले के डीएम राहुल कुमार के प्रयासों का अहम योगदान है.

अगले वर्ष बेहतर होगा प्रदर्शन
किसानों ने कही कि यह मेहनत रंग नहीं लाती, अगर समय-समय पर जिला प्रशासन का मार्गदर्शन और साथ नहीं मिलता. वहीं डीएम के हाथों सम्मान पाकर हमारा मनोबल और बढ़ गया है. जिससे बेशक अगले वर्ष किसानों का प्रदर्शन इससे भी बेहतर होगा. बता दें कृषि क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यों की विभागीय मंत्रियों की ओर से सराहना की जाती रही है. हाल ही में पूरे राज्य में कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के कई किसानों को सम्मानित किया गया है.

पूर्णिया में 11 किसानों को मिला 'किसान श्री' सम्मान, बेहतर कार्य के लिए DM ने किया पुरस्कृत

पूर्णिया: समाहरणालय सभागार में सोमवार को कृषि क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों के लिए किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां जिला और प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 किसानों को डीएम राहुल कुमार ने प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को 10 हजार रुपये की राशि के साथ 'किसान श्री' सम्मान से पुरस्कृत किया गया.

डीएम ने किया सम्मानित
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 'किसान सम्मान योजना' के तहत प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में जिले भर के वैसे 11 प्रगतिशील किसान जो, मत्स्य उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, गेंहू और आलू जैसे कृषि के भिन्न इकाइयों से जुड़े हैं, उनके आवेदनों की सत्यापन उपरांत कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 लोगों को किसानों को 'किसान श्री' सम्मान दिया गया है. वहीं अधिक से अधिक किसान इसके लिए प्रोत्साहित हो, इस उद्देश्य से किसान सम्मान योजना का आयोजन किया गया है.

10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
इसके तहत किसानों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही बतौर प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये की राशि सभी सम्मानित किसानों को प्रदान किया गया है. इसका उद्देश्य अगले वर्ष आयोजित होने वाले जिला स्तरीय किसान गौरव सम्मान के लिए अधिक से अधिक किसानों का आगे आकर अपनी सहभागिता दर्ज कराना है.

जिला प्रशासन ने किया सहयोग
डीएम राहुल कुमार के हाथों पुरस्कृत किसानों ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मानक उत्पादन एक समय जिले के किसानों के लिए किसी सपने जैसा था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के भरपूर सहयोग से कृषि की वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर उस सुनहरे सपने को सच कर दिखाया. इनमें से ज्यादातर किसानों ने अथक परिश्रम कर उत्पादन के मानक को पार कर लिया है. इसमें कृषि विभाग, मतस्य विभाग के साथ ही जिले के डीएम राहुल कुमार के प्रयासों का अहम योगदान है.

अगले वर्ष बेहतर होगा प्रदर्शन
किसानों ने कही कि यह मेहनत रंग नहीं लाती, अगर समय-समय पर जिला प्रशासन का मार्गदर्शन और साथ नहीं मिलता. वहीं डीएम के हाथों सम्मान पाकर हमारा मनोबल और बढ़ गया है. जिससे बेशक अगले वर्ष किसानों का प्रदर्शन इससे भी बेहतर होगा. बता दें कृषि क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यों की विभागीय मंत्रियों की ओर से सराहना की जाती रही है. हाल ही में पूरे राज्य में कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के कई किसानों को सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.