ETV Bharat / state

पूर्णिया: जिला स्तरीय नियोजन मेले का हुआ आयोजन, कई युवकों को मिला नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:19 PM IST

पूर्णिया में जिला निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित नियोजन मेले में युवाओं के लिए कुल 20 स्टॉल लगाए गए. जिसमें 13 नियोजन कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कुल 1500 पद खाली हैं. जिसके लिए रविवार तक आवेदन किया जा सकता है.

जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन

पूर्णिया: जिले में श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला स्तरीय निबंधन कार्यालय में नियोजन मेले का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. नियोजन मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित रहे. वहीं श्रम मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर के प्राप्त होंगे.

20 स्टॉलों से सजा नियोजन मेला

बता दें कि बीते साल की अपेक्षा इस बार यह मेला एक दिवसीय न होकर दो दिवसीय हो रहा है. यही वजह है कि युवाओं की दिलचस्पी पिछली साल की अपेक्षा 5 गुनी अधिक बढ़ी है. जो रविवार शाम को समाप्त हो जाएगी. जिला निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित नियोजन मेले में युवाओं के लिए कुल 20 स्टॉल लगाए गए. जिसमें 13 नियोजन कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कुल 1500 पद खाली हैं. जिसके लिए रविवार तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं कुल 11880 मजदूरों का मेले में निबंधन किया गया.

जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन

युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सदर विधायक विजय खेमका ,जिला परिषद अध्यक्षा कांति देवी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं मंचासीन अतिथियों के हाथों बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. जिन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया गया है. वे सीधे जिले की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करेंगे. वहीं इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बता दें कि जिले के युवाओं के लिए 9 बजे मेले का मुख्य गेट खोल दिया जाएगा.

purnea
युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

पूर्णिया: जिले में श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला स्तरीय निबंधन कार्यालय में नियोजन मेले का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. नियोजन मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित रहे. वहीं श्रम मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर के प्राप्त होंगे.

20 स्टॉलों से सजा नियोजन मेला

बता दें कि बीते साल की अपेक्षा इस बार यह मेला एक दिवसीय न होकर दो दिवसीय हो रहा है. यही वजह है कि युवाओं की दिलचस्पी पिछली साल की अपेक्षा 5 गुनी अधिक बढ़ी है. जो रविवार शाम को समाप्त हो जाएगी. जिला निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित नियोजन मेले में युवाओं के लिए कुल 20 स्टॉल लगाए गए. जिसमें 13 नियोजन कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कुल 1500 पद खाली हैं. जिसके लिए रविवार तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं कुल 11880 मजदूरों का मेले में निबंधन किया गया.

जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन

युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सदर विधायक विजय खेमका ,जिला परिषद अध्यक्षा कांति देवी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं मंचासीन अतिथियों के हाथों बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. जिन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया गया है. वे सीधे जिले की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करेंगे. वहीं इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बता दें कि जिले के युवाओं के लिए 9 बजे मेले का मुख्य गेट खोल दिया जाएगा.

purnea
युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र
Intro:बढ़ते बेरोजगारी को जड़ से मिटाने को ले श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला निबंधन कार्यालय में आज जिला स्तरीय निबंधन कार्यालय का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चलने वाले इस नियोजन मेले का उद्घाटन कर श्रम संसाधन मंत्री ने नियोजन सह व्यवसाय मेले की शुरुआत की। वहीं नियोजन के सुनहरे मौके को देखते हुए बड़ी संख्या में आज युवा नियोजन मेले में पहुंचे।




Body:20 स्टॉलों से सजा नियोजन मेला....

यह दूसरा मौका है जब श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन सह व्यवसाय मेले का आयोजन किया गया। हालांकि पिछली दफा की अपेक्षा इस बार यह मेला एक दिवसीय न होकर दो दिवसीय है। जो कल शाम को संपन्न होगा। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित नियोजन सह व्यवसाय मेले को देखते हुए कुल 20 स्टॉल जिले भर से पहुंचने वाले युवाओं के लिए लगाए गए हैं। जिसमें 13 नियोजन कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई। जिसमें कुल 1500 पद रिक्त पड़े हैं। जिसके लिए कल तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं कुल 11880 मजदूरों का मेले में निबंधन किया गया।


तेज हुआ मेले तक आगंतुकों के पहुंचने का सिलसिला....


जिनपर समूचे ही दिन बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने का सिलसिला लगा रहा। वहीं मेले की खास बात यह रही नियोजन और व्यवसाय के लिए आवेदन करने में लड़कों के साथ ही बड़ी संख्या में लड़कियां भी आवेदन करने पहुंच रही हैं। जिले के युवाओं के लिए 9 बजे मेले का मुख्य द्वार खोल दिया जाएगा। जो शाम 6 बजे समापन की ओर प्रस्थान करेगा। यही वजह रही कि मेले में लगाए गए सभी 20 स्टॉल आवेदन करने वाले युवा छात्र-छात्राओं ,अन स्किल्ड लेबरों से पटा नजर आया।


सम्मानित किए गए बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोग....

वहीं कार्यक्रम के उपरांत ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा व कामगर वर्ग की महिला व पुरुषों को मंत्री विजय कुमार सिन्हा व सदर विधायक विजय खेमका ,जिला परिषद अध्यक्षा कांति देवी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं मंचासीन अतिथियों के हाथों बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर लोगों को नियुक्ति पत्र भी भेंट किया गया। जो अब अच्छी खासी सैलेरी पर सीधे जिले की प्रतिष्ठित कंपनियों में बड़े पदों को संभालेंगे। वहीं इससे पहले आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं पुष्प गुच्छ भेंट करने के बाद संबोधन का दौर शुरू हुआ।


ईटीवी भारत से बोले श्रम मंत्री नियोजन मेला बेरोजगारों के लिए वरदान....


इस बाबत मेले के योजन पर ब ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रम मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन मौकों की अपार संभावनाएं लेकर आती है। यही वजह है कि युवाओं की दिलचस्पी पिछली साल की अपेक्षा 5 गुनी अधिक बढ़ी है। बेरोजगारी को दूर करने में यह नियोजन सह व्यवसाय मेला
खासा कारगर साबित हो रहा है। युवाओं की दिलचस्पी और क्षमताओं के अनुसार उन्हें स्किलफूल बनाकर रोजगारपरक बनाने में यह मेला सहायक साबित हो रहा है। साथ ही वैसे कामगार जो अनस्किल्ड थे। जिसके चलते उन्हें उनके काम के बदले उचित पारिश्रमिक नहीं मिल पाती थी। इनके शोषण का दौर जारी था। ऐसे में यह मेला ऐसे कामगारों के लिए वरदान साबित हुआ है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.