पूर्णिया: मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब डॉक्टर और पुलिस के बीच आपस में तू तू मैं मैं शुरू हो गई. इन दोनों के विवाद के बीच इलाज करवाने आए मरीज फंस गए. डॉक्टर ने काम ठप कर दिया. डॉक्टर विकास कुमार ने के हाट थाना के सब इंस्पेक्टर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- NMCH में तड़प-तड़पकर दम तोड़ती जिंदगी, सिसकती आहों की गूंज AC वाले क्यों नहीं सुनते?
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और पुलिस के बीच विवाद: पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के डॉक्टरों के हड़ताल का मरीजों को खामियाजा उठाना पड़ा. दरअसल के हाट थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकास के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे पर बदतमीजी करने और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे हैं.
सब इंस्पेक्टर का डॉक्टर पर बदतमीजी का आरोप: सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि डॉक्टर अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे. दो बार मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. इसी बीच फोन पर मैं अपने वरीय अधिकारी से बात करने लगा तो डॉक्टर भड़क गए और बदतमीजी करने लगे.
"पुलिस इंफोर्मेशन की रिपोर्ट थाना जाती है तो थाना आकर मामले को इंक्वेस्ट करता है. पब्लिक द्वारा हमें फोन किया गया तो हम आए थे. हमने डॉक्टर से पूछा कि आपने पीआईआर क्या काटा है? अगर नहीं काटा है तो क्या करना है मैं ऐसे ही इंक्वेस्ट कर दूं. इसी पर डॉक्टर भड़क गए और बोलने लगे कि तुम कौन होता है पूछने वाला?"- वीरेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, के हाट थाना
वहीं पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि सिविल ड्रेस में आए सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने उनके साथ बदतमीजी की. सब इंस्पेक्टर सिविल ड्रेस में आए थे जिससे डॉक्टर उन्हें नहीं पहचान सके. उनसे परिचय पूछा और काम के संबंध में पूछा तो वे गाली गलौज करने लगे.
"सब इंस्पेक्टर आते के साथ डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गए. गलत तरीके से बात करने लगे. मैंने उनसे उनका परिचय देने को कहा तो मुझपर बरस गए. ऐसे हालात में इलाज करते या अपनी जान बचाते."- विकास कुमार, चिकित्सक, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज
इमरजेंसी सेवा में काफी देर तक नहीं हुआ मरीजों का इलाज: पुलिस और डॉक्टर के बीच के झगड़े के कारण मरीज और उनके परिजन काफी परेशान रहे. डॉक्टरों ने विरोध में इमरजेंसी में कामकाज ठप कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ठाकुर को मिली वे इमरजेंसी में पहुंचे और डॉक्टरों से बात की.
"घटना की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दी गई है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. अब इमरजेंसी सेवा में इलाज हो रहा है. कोई परेशानी नहीं है."- वरुण कुमार ठाकुर, अधीक्षक , मेडिकल कॉलेज