पटना: ठंड शुरू होते ही मच्छरों की समस्या नगर में काफी बढ़ गई है. लोग मच्छरों को भगाने वाले क्वाइल का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन इससे लोगों की समस्या दूर नहीं हो रही है. मच्छर से परेशान नगर वासियों का कहना है कि पहले शाम को ही घरों के अंदर मच्छर परेशान करते थे. लेकिन अब दिन में भी समस्या बढ़ गई है.
डेंगू का प्रकोप
नगर में गंदगी और जलजमाव के कारण नगर पार्षद और छावनी परिषद क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप पांव पसारता जा रहे है. गंदगी, जलजमाव के कारण पार्षद और छावनी क्षेत्र में दर्जनों लोग डेंगू मच्छरों के प्रकोप से ग्रसित हैं. इसके बाद भी छावनी और नगर पार्षद प्रशासन की ओर से फॉगिंग तक नहीं की जा रही है.
फॉगिंग का नहीं हुआ छिड़काव
दानापुर थाना के आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान डेंगू की चपेट में आ गये हैं. इसके बाद भी फॉगिंग का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि प्रत्येक माह छावनी और नगर पार्षद प्रशासन की ओर से सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किया जाता है.
छावनी परिषद की लापरवाही
दानापुर नगर परिषद और छावनी परिषद की लापरवाही से सड़कों पर कूड़ेदान में समय पर कचरा का उठाव तक नहीं किया जाता है. जिससे नगर में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है. नगर पर्षद के 40 वार्डों में मात्र पांच फॉगिंग मशीन से ही छिड़काव किया जा रहा है. जबकि आधा दर्जन फॉगिंग मशीन खराब है. पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दो बड़ा और तीन छोटा फॉगिंग मशीन से रोस्टर के अनुसार छिड़काव किया जा रहा है.