पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दिलकशी के पास एक ऑटो पलटने से एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं 6 छात्रों की हालत गंभीर है. सभी घायल छात्रों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम
दो छात्रों की हालत गंभीर
घटना डगरुआ थाना के बेलगाछी गांव के पास की है. हादसे की जानकारी देते हुए घायल परीक्षार्थी ने बताया की ऑटो पर सवार होकर गंडवास गांव से पूर्णिया के लिए 8 मैट्रिक परीक्षार्थी निकले थे. बेलगाछी गांव के पास के ऑटो की तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ऑटो गड्ढे में पलट गई. ऑटो पर सवार सलमान नामक परीक्षार्थी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. अन्य सभी घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है, जिसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जज्बे को सलाम, वर्षों से स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रही कांति
मृतक के गांव में मचा कोहराम
घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली गांव में कोहराम मच गया. मृतक और घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक सलमान अपने घर का इकलौता बेटा था. लोगों ने बताया कि क्षमता से ज्यादा लोग ऑटो में बैठे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ.