ETV Bharat / state

पूर्णिया: झाड़ी से बुजुर्ग की सिर कटी लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गोकलपुर रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी से छिन्न-भिन्न अवस्था में एक शव बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Purnea
Purnea
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:25 AM IST

पूर्णिया: मंगलवार देर शाम के नगर थाना क्षेत्र के गोकलपुर रेलवे पुल झाड़ी से एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृत अधेड़ की पहचान अभिनंदन मंडल के रूप में हुई है, जो जयकृष्णपुर कटहा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर झाड़ी मेंं छिन्न-भिन्न अवस्था में पड़ी लाश पर गयी. इसके बाद फौरन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मौजूद मोबाइल और पहचान पत्र से उसकी पहचान की.

'सोमवार से ही था लापता'
मृतक की पहचान 65 वर्षीय अभिनंदन मंडल के रूप में हुई है, जो चम्पानगर ओपी क्षेत्र के जगनी पंचायत के वार्ड 7 के कटहा गांव का रहने वाला है. इस बाबत मृतक के बेटे जयप्रकाश मंडल ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया है कि उनके पिता सोमवार रात्रि से ही लापता थे. वे रोजाना की तरह खाना खाकर टहलने को निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे. इस संबंध में चंपानगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

Purnea police
जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस अधिकारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद वे घटनास्थल पहुंचे. सूचना के आधार पर झाड़ी से सिर कटी लाश को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे पटरी पर खून के छीटें मिले हैं. लिहाजा पुख्ता तौर पर इसे हत्या करार देना मुनासिब नहीं होगा. जबकि, मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है.

पूर्णिया: मंगलवार देर शाम के नगर थाना क्षेत्र के गोकलपुर रेलवे पुल झाड़ी से एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. वहीं, मृत अधेड़ की पहचान अभिनंदन मंडल के रूप में हुई है, जो जयकृष्णपुर कटहा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर झाड़ी मेंं छिन्न-भिन्न अवस्था में पड़ी लाश पर गयी. इसके बाद फौरन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मौजूद मोबाइल और पहचान पत्र से उसकी पहचान की.

'सोमवार से ही था लापता'
मृतक की पहचान 65 वर्षीय अभिनंदन मंडल के रूप में हुई है, जो चम्पानगर ओपी क्षेत्र के जगनी पंचायत के वार्ड 7 के कटहा गांव का रहने वाला है. इस बाबत मृतक के बेटे जयप्रकाश मंडल ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया है कि उनके पिता सोमवार रात्रि से ही लापता थे. वे रोजाना की तरह खाना खाकर टहलने को निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे. इस संबंध में चंपानगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

Purnea police
जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस अधिकारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद वे घटनास्थल पहुंचे. सूचना के आधार पर झाड़ी से सिर कटी लाश को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे पटरी पर खून के छीटें मिले हैं. लिहाजा पुख्ता तौर पर इसे हत्या करार देना मुनासिब नहीं होगा. जबकि, मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.