पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea Crime News) के सदर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव तालाब में तैरते मिला (Dead Body Found In Purnea) है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराना है. पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह से फूल गया. जिस कारण शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव
हत्या कर शव तालाब में फेंका: जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पारा के पास स्थित तालाब से शव बरामद हुआ. शव को लोगों ने तालाब में तैरते देखा. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक यहां का नहीं है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि युवक की दूसरे जगह हत्याकर शव को तालाब में फेंक दिया गया. पानी में रहने के कारण शव फूल गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है. हालांकि, पुलिस को शव के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
मृतक की पहचान में जुटी पुलिस: मृतक युवक को स्थानीय लोगों भी नहीं पहचानते. ऐसे में पुलिस उसकी पहचान जुटाने में लगी हुई है. पुलिस के अनुसार आसपास के थानों में मिसिंग रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.