पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग इलाकों से दो शव बरामद (Dead bodies of two youths found) हुआ है. बताया जा रहा है कि जिले के गुलाब बाग इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड की संदेहात्मक स्थिति में मौत हुई है. मृतक गार्ड की पहचान छोटे लाल मरांडी के रूप में की गई है. जबकि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक के पास सड़क किनारे एक लावारिश शव मिला है. पुलिस दोनों शव को अपने कब्जें में लेकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ट्रिपल मर्डर.. बागमती नदी के किनारे रस्सी से बंधी मिली महिला और बच्ची की लाश
दो शव मिलने से हड़कंप: सिक्योरिटी गार्ड छोटे लाल मरांडी के संदर्भ में वहीं के स्टाफ संजय राय ने बताया कि कल रात खाना खाने के बाद जब सभी सोने जा रहे थे. तभी वो अचानक बरामदे पर गिर पड़े. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के मुंह से झाग आ रहा था. मृतक अररिया जिले का रहने वाला था. वहीं इलाके के दमका चौक के पास पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है.
जांच में जुटी पुलिस: इलाके में दो शव बरामद (two Dead bodies found in Purnea) होने के बाद सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत की असल वजह क्या है. वहीं पुलिस की टीम दूसरे शव की पहचान के लिए लगातार कोशिश कर रही है.
"कल रात में खाना खाने के बाद सभी सोने जा रहे थे. तभी अचानक छोटे छोटे लाल जी बरामदे पर गिर पड़े. जिसके बाद कर्मियों द्वारा छोटे लाल मरांडी को पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया".- संजय राय, स्टाफ
ये भी पढ़ें- रोहतास में एक घर से मिली मां और उसके 2 बच्चों की लाश, महिला का पति गिरफ्तार