ETV Bharat / state

पूर्णिया: ग्राहक सेवा केन्द्र ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया खास इंतजाम, कारगर साबित हो रहा उपाय

ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मी बताते हैं कि पहले संक्रमण का डर रहता था. लेकिन, अब सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो गई है. जिसके बाद संक्रमण का कम डर रहता है.

पूर्णिया
बैरिकेडिंग
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:29 PM IST

पूर्णिया: देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात लगातार कही जा रही है. लेकिन, लोग इसका कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पूर्णिया के एक ग्राहक सेवा केंद्र ने एक नई पहल की है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

ग्राहक सेवा केन्द्र की अनूठी पहल
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लगातार सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही है. कोरोना जैसी महामारी से बचने का यह एकमात्र उपाय है. मगर सूबे में देखा जा रहा है कि लोग इसका पूरी तरह से पालन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पूर्णिया के बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेंस को ले एक नई पहल देखने को मिली. इस केन्द्र पर बैंस की बैरिकेडिंग की गई है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. यह उपाय कारगर साबित हो रहा है.

केन्द्र  आने पर हात धुलवाते कर्मचारी
केन्द्र आने पर हात धुलवाते कर्मचारी

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास उपाय
विपदा की इस घड़ी में सरकार की ओर से खातों में अनुदान की राशि भेजी जा रही है. खाते में पैसा आने की जानकारी मिलते ही केंद्र पर भारी भीड़ देखी जा सकती है. पहले ग्राहक सेवा केंद्र पर गोल घेरा बनाकर डिस्टेंस की बात ग्राहक को बताते रहे. लेकिन, उसका भी लोग पालन नहीं करते थे. उसके बाद इन्होंने एक नई पहल करते हुए सेवा केन्द्र के आगे बांस की बैरिकेडिंग बना डाली. जिसमें एक-दूसरे के गैप के खांचे बनाये गए हैं. ताकि इससे एक-दूसरे के बीच दूरी बनी रहे.

'संक्रमण का खतरा हुआ कम'
ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मी बताते हैं कि पहले संक्रमण का डर रहता था. लेकिन, अब सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो गई है. जिसके बाद संक्रमण का कम डर रहता है. अब यहां आने वाले लोगों को पहले हाथ धुलवाया जाता है. उसके बाद बैरिकेडिंग के अंदर लाइन लगवाई जा रही है. जिससे संक्रमण का डर कम हो गया है. उनका कहना है कि अगर दूसरी जगहों पर भी अगर इस तरह के उपाय किए जाएं तो संक्रमण की संभावना कम हो जाएगी.

पूर्णिया: देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात लगातार कही जा रही है. लेकिन, लोग इसका कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पूर्णिया के एक ग्राहक सेवा केंद्र ने एक नई पहल की है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

ग्राहक सेवा केन्द्र की अनूठी पहल
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लगातार सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही है. कोरोना जैसी महामारी से बचने का यह एकमात्र उपाय है. मगर सूबे में देखा जा रहा है कि लोग इसका पूरी तरह से पालन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पूर्णिया के बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेंस को ले एक नई पहल देखने को मिली. इस केन्द्र पर बैंस की बैरिकेडिंग की गई है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. यह उपाय कारगर साबित हो रहा है.

केन्द्र  आने पर हात धुलवाते कर्मचारी
केन्द्र आने पर हात धुलवाते कर्मचारी

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास उपाय
विपदा की इस घड़ी में सरकार की ओर से खातों में अनुदान की राशि भेजी जा रही है. खाते में पैसा आने की जानकारी मिलते ही केंद्र पर भारी भीड़ देखी जा सकती है. पहले ग्राहक सेवा केंद्र पर गोल घेरा बनाकर डिस्टेंस की बात ग्राहक को बताते रहे. लेकिन, उसका भी लोग पालन नहीं करते थे. उसके बाद इन्होंने एक नई पहल करते हुए सेवा केन्द्र के आगे बांस की बैरिकेडिंग बना डाली. जिसमें एक-दूसरे के गैप के खांचे बनाये गए हैं. ताकि इससे एक-दूसरे के बीच दूरी बनी रहे.

'संक्रमण का खतरा हुआ कम'
ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मी बताते हैं कि पहले संक्रमण का डर रहता था. लेकिन, अब सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हो गई है. जिसके बाद संक्रमण का कम डर रहता है. अब यहां आने वाले लोगों को पहले हाथ धुलवाया जाता है. उसके बाद बैरिकेडिंग के अंदर लाइन लगवाई जा रही है. जिससे संक्रमण का डर कम हो गया है. उनका कहना है कि अगर दूसरी जगहों पर भी अगर इस तरह के उपाय किए जाएं तो संक्रमण की संभावना कम हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.