पूर्णिया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को बनमनखी थाना क्षेत्र स्थित कूटहरि चौक के पास अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना में 22 वर्षीय सीएसपी संचालक की मौके पर ही मौत हो गई और अपराधी रुपये लेकर फरार हो गए.
मृतक के भाई राजदीप ने बताया कि उनका भाई एसबीआई के बनमनखी शाखा से एक लाख 91 हजार रुपये लेकर अपने घर मोहनिया गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में घर से डेढ़ किलोमीटर पहले ही कूटहरि चौक के पास बैंक से पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर वीरेंद्र को रोककर रुपये का थैला छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गले के पास गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद अपराधी रुपये का थैला लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. जानकारी के अनुसार अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों को वीरेंद्र द्वारा एसबीआई बैंक पैसा निकाले जाने की जानकारी थी. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.