पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना के आझोंकोपा गांव में जमीनी विवाद अपराधियों ने घर में घुस कर बाप-बेटे को गोली मार दी. फायरिंग में बेटे की मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह घायल हो गए. मृतक का नाम बबलू बताया जा रहा है और घायल पिता का नाम लालो पासवान. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
परिजनों ने बताया कि लालो पासवान का जितेंद्र और उसके परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. दोपहर 3 बजे जब लालो पासवान और उसका बेटा बबलू घर के बरामदे में बैठे हुए थे. तभी जितेंद्र और कुछ साथी ने घर में घुसकर दोनों पर गोली चला दी. जहां बबलू को तीन गोली लगी और लालो पासवान को दो. बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता लालो पासवान को परिजन सदर अस्पताल ले आए. जहां उनकी नाजुक स्थिति को देख कर डॉक्टरों ने उन्हें फौरन भागलपुर रेफर कर दिया.
समय पर नहीं पहुंची पुलिस
परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस को घटना घटने की बात बताई गई थी फिर वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस ने ऐसे में बात की अनदेखी कर दी. परिजनों ने कहा कि पुलिस अपराधियों के सामने बौनी दिख रही है. अपराधी घर में घुस कर आसानी से घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.