ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीनी विवाद में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली - पूर्णिया

पूर्णिया के आझोंकोपा गांव में कुछ अपराधियों ने सरेआम एक पिता और बेटे पर गोलियां चला दी. ऐसे में पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से परिजनों ने पुलिस पर घटना की अनदेखी का आरोप लगाया है.

जमीनी विवाद
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:24 PM IST

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना के आझोंकोपा गांव में जमीनी विवाद अपराधियों ने घर में घुस कर बाप-बेटे को गोली मार दी. फायरिंग में बेटे की मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह घायल हो गए. मृतक का नाम बबलू बताया जा रहा है और घायल पिता का नाम लालो पासवान. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
परिजनों ने बताया कि लालो पासवान का जितेंद्र और उसके परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. दोपहर 3 बजे जब लालो पासवान और उसका बेटा बबलू घर के बरामदे में बैठे हुए थे. तभी जितेंद्र और कुछ साथी ने घर में घुसकर दोनों पर गोली चला दी. जहां बबलू को तीन गोली लगी और लालो पासवान को दो. बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता लालो पासवान को परिजन सदर अस्पताल ले आए. जहां उनकी नाजुक स्थिति को देख कर डॉक्टरों ने उन्हें फौरन भागलपुर रेफर कर दिया.

जमीनी विवाद में अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली

समय पर नहीं पहुंची पुलिस
परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस को घटना घटने की बात बताई गई थी फिर वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस ने ऐसे में बात की अनदेखी कर दी. परिजनों ने कहा कि पुलिस अपराधियों के सामने बौनी दिख रही है. अपराधी घर में घुस कर आसानी से घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.

Murder in land dispute in Bihar, purnea crime news, पुर्णिया रुपौली थाना खबर
घायल पिता लालो पासवान

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना के आझोंकोपा गांव में जमीनी विवाद अपराधियों ने घर में घुस कर बाप-बेटे को गोली मार दी. फायरिंग में बेटे की मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह घायल हो गए. मृतक का नाम बबलू बताया जा रहा है और घायल पिता का नाम लालो पासवान. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली
परिजनों ने बताया कि लालो पासवान का जितेंद्र और उसके परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था. दोपहर 3 बजे जब लालो पासवान और उसका बेटा बबलू घर के बरामदे में बैठे हुए थे. तभी जितेंद्र और कुछ साथी ने घर में घुसकर दोनों पर गोली चला दी. जहां बबलू को तीन गोली लगी और लालो पासवान को दो. बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता लालो पासवान को परिजन सदर अस्पताल ले आए. जहां उनकी नाजुक स्थिति को देख कर डॉक्टरों ने उन्हें फौरन भागलपुर रेफर कर दिया.

जमीनी विवाद में अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली

समय पर नहीं पहुंची पुलिस
परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस को घटना घटने की बात बताई गई थी फिर वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस ने ऐसे में बात की अनदेखी कर दी. परिजनों ने कहा कि पुलिस अपराधियों के सामने बौनी दिख रही है. अपराधी घर में घुस कर आसानी से घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.

Murder in land dispute in Bihar, purnea crime news, पुर्णिया रुपौली थाना खबर
घायल पिता लालो पासवान
Intro:ANCHOR---पुर्णिया के रुपौली थाना के आझोंकोपा गाँव मे जमीनी विवाद को ले घर मे घुस अपराधियो ने चलाई गोली । बेटे की हुई मौत , वही पिता बुरी तरह जख्मी । मृतक का नाम बबलू ओर घायल पिता का नाम लालो पासवान है । परिजन ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि कुछ वर्षों से जितेंद और उसके परिजन से जमीनी विवाद चल रहा था । आज बबलू और उसके पिता लालो घर के बरामदे पर बैठे हुए थे । उसी समय जितेंद्र अपने कुछ सहयोगी के साथ घर मे घुसकर जहाँ बबलू को तीन गोली मारी वही लालो को दो गोली मारी । बबलू की मौत घर के बरामदे पर ही हो गई वही घायल लालो को ले परिजन सदर अस्पताल लाये । जहाँ उनकी स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया है । घायल के सीने में गोली फसी हुई है । अभी तक न तो घटनास्थल पर पुलिस पहुची थी और न अस्पताल । परिजन बता रहे है कि इनलोगो द्वारा पुलिस को बडी घटना घटने की बात बताई गई थी । मगर पुलिस ने उनकी बात को अनदेखी कर दी । आपको बता दे कि इनदिनों अपराधियो का मनोबन काफी बढ़ता दिख रहा है जहाँ अपराधियो द्वारा घर मे घुस सरेआम गोली मारना ।
BYTE---बिडो पसवसन ( मृतक का बेटा )
BYTE---रौशन पासवान ( मृतक का भाई )


Conclusion:अपराधी के सामने पुलिस बौनी दिख रही है । अपराधी घर मे घुस घटना मो आसानी से अंजाम देने में कामयाब होते दिख रहे है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.