पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीनी विवाद में फायरिंग (Firing in Land Dispute in Purnea) हुई है. बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स को कनपटी में गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्रही गांव की है.
ये भी पढ़ें: पूर्व पार्षद रिंटू सिंह हत्याकांड: सड़क पर उतर RJD ने किया चक्का जाम, लेसी सिंह के इस्तीफे की मांग
बताया जाता है कि बनारसी मेहता जमीन की नापी करवा रहा था, उसी समय 10-15 की संख्या में आए बेखौफ अपराधी पहले बनारसी मेहता से उलझे और फिर उनकी कनपटी पर गोली चला दी. गोली लगने से बनारसी मेहता जमीन पर ही गिर पड़ा.
वहीं, गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ें, तबतक सभी अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बनारसी को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, दो घायल
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौक-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पूछताछ घायल बनारसी मेहता को देखने के लिए रेफरल अस्पताल पहुंची और उससे पूछताछ की. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि किन लोगों ने उसे गोली मारी है. पीड़ित ने पुलिस के समक्ष क्या बयान दिए और किन-किन लोगों का नाम लिया है, अभी इस बात पुलिस ने खुलासा नहीं किया है, फिलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP