पूर्णिया: जिले के मरंगा थाना स्थित मिल्की गांव में भूमि विवाद में जानलेवा हमला की घटना हुई है. पीड़ित नियाज आलम को बार-बार विवाद में केस वापस लेने की धमकी दी जा रही थी. केस वापस नहीं लेने पर आरोपी पड़ोसी ने नियाज आलम और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना पिता-पुत्र घायल हो गए जिनका जिन्हे भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
मोहम्मद नियाज आलम ने बताया कि पड़ोसी रईस से भूमि विवाद है. नियाज की तरफ से स्थानीय मरंगा थाने में रईस और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. रईस गांव के दबंगो के साथ घर पर जाकर केस वापिस लेने का दवाब दे रहा था. केस वापस लेने से इंकार करने पर रईस ने घर में घूस कर नियाज और उसके उसके पिता पर रॉड और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों को किया गया भागलपुर रेफर
घायल अवस्था में इलाज के लिए पिता-पुत्र को सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां, लिए नाजुक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित के परिजन स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने गए. जहां, पुलिस ने पहले घायलों की इलाज करने की बात कही.