ETV Bharat / state

पूर्णिया में महिला की हत्या, शव को झाड़ी में फेंका, तीन दिन से थी घर से लापता - ईटीवी भारत न्यूज

Murder In Purnea : पूर्णिया में एक महिला का झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है महिला की हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से झाड़ी में फेंक दिया गया था. महिला के शरीर पर धारदार हथियार से किये गए जख्म के कई निशान हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में महिला की हत्या
पूर्णिया में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 8:44 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में महिला का शव बरामद हुआ है. शव देखने से हत्या कर फेंके जाने का मामला प्रतीत होता है. महिला का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कामत मोड़ महेंद्रपुर गांव में झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. महिला जानकारी के अनुसार महिला के शरीर पर जख्म के कई निशान है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है.

हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका : शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. मृतका की पहचान 60 वर्षीय अमिया देवी के रूप में हुई है. मृतका की बहू गीता देवी ने बताया कि मेरी सास तीन दिन से घर से लापता थी. अचानक आज गांव में हल्ला हुआ कि झाड़ी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे मेरी सास की किसी ने हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया था .

तीन दिन से गायब थी महिला : मृतका की बहू ने बताया कि मेरी सास के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. गर्दन को किसी धारदार हथियार से काटा गया है. वहीं शव मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ की रही है कि आखिर किस वजह से हत्या की गई है. वैसे इस तरह के मामले में बाद में जमीन विवाद या पुरानी रंजिश जांच के बाद सामने आती है.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: अर्धनग्न अवस्था में नहर से मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में महिला का शव बरामद हुआ है. शव देखने से हत्या कर फेंके जाने का मामला प्रतीत होता है. महिला का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कामत मोड़ महेंद्रपुर गांव में झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. महिला जानकारी के अनुसार महिला के शरीर पर जख्म के कई निशान है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है.

हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका : शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. मृतका की पहचान 60 वर्षीय अमिया देवी के रूप में हुई है. मृतका की बहू गीता देवी ने बताया कि मेरी सास तीन दिन से घर से लापता थी. अचानक आज गांव में हल्ला हुआ कि झाड़ी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे मेरी सास की किसी ने हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया था .

तीन दिन से गायब थी महिला : मृतका की बहू ने बताया कि मेरी सास के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. गर्दन को किसी धारदार हथियार से काटा गया है. वहीं शव मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ की रही है कि आखिर किस वजह से हत्या की गई है. वैसे इस तरह के मामले में बाद में जमीन विवाद या पुरानी रंजिश जांच के बाद सामने आती है.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: अर्धनग्न अवस्था में नहर से मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.