पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला जिले के पूर्णिया बी कोठी थाना क्षेत्र के सनसोल गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान खुशबू खातून, पति मो. उफरान के रूप में हुई है. खुशबू ने अपने जीजा से दो माह पूर्व निकाह किया था. मंगलवार की शाम उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा में मोबाइल चलाने से मना करने पर पिता ने डांटा तो बेटे ने लगा ली फांसी
पूर्णिया में महिला ने की आत्महत्याः घटना के बारे में मृतका का देवर ने बताया कि भैया परदेश में मजदूरी करते हैं. भाभी ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. कुछ दिनों से भैया से फोन पर थोड़ा बहुत विवाद हो रहा था. हमलोग खेत गए हुए थे. खेत से आने के बाद पता चला कि भाभी ने आत्महत्या कर ली है. पहली भाभी की भी मौत 2 माह पूर्व हो गई थी. इसके बाद भैया ने साली से निकाह किया था.
"हमलोग घर में नहीं थे. सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. जब खेत से लौटे तो घर बंद था. काफी आवाज देने पर भी बाहर नहीं आई. तब दरवाजा तोड़कर देखा तो आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है." -तसार, मृतका का देवर
2 माह पूर्व बड़ी बहन की मौतः घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता मो. जुम्मन बेटी की ससुराल पहुंचे. पहुंचने के बाद पता चला की उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व उनकी बड़ी बेटी की भी मौत हो गई थी. बड़ी बेटी को एक बेटा और एक बेटी थी. बच्चे का लालन पालन कौन करेगा? यह सोचकर छोटी बेटी से दामाद का निकाह करा दिया. निकाह के दो महीने बाद छोटी बेटी ने आत्महत्या कर ली. ऐसा क्यों हुआ, इसकी जानकारी नहीं है.
"पहली बेटी की शादी मो. उफरान से की गई थी. दो माह पूर्व उसकी मौत हो गई थी. ससुराल वालों ने कहा था कि पेट में दर्द होने के कारण उसकी मौत हो गई. पहली बेटी से दो बच्चे थे. बच्चे का लालन पालन के लिए उफरान से अपनी छोटी बेटी का निकाह करा दिया था. दो महीने बाद इसने आत्महत्या कर ली." - मोहम्मद जुम्मन, मृतका के पिता
छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका का पति से विवाद हुआ था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली है. ससुराल वालों को जैसी ही इसकी जानकारी मिली, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.