पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसको लेकर कई टीमें भी गठित की गई है. ऐसे में एक बार फिर से पूर्णिया पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 62 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. पुलिस ने 62 लोगों को लगभग 8 लाख रुपए का मोबाइल वापस लौटाया है. वहीं, मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें धनतेरस गिफ्ट मिला है.
अब तक लौटाए गए लाखों के मोबाइल: पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी चोरी किए गए मोबाइलों को बरामद कर उनके असली धारकों को लौटाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि इस साल दुर्गा पूजा से पहले कई लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की थी. ऐसे में पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलता मिलते गई. पुलिस ने कुल 62 लोगों के चोरी हुए मोबाइक को बरामद किया.
फोन से करते थे पढ़ाई: मोबाइल वापस करने के लिए पूर्णिया पुलिस ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में सभी बुलाया और उनके फोन वापस किए. इस दौरान सभी के चहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान देखने को मिली. लोगों का कहना था कि पुलिस ने हमे धनतेरस गिफ्ट दिया है. पुलिस ने लगभग 62 मोबाइल को रिकवर किया. बताया जा रहा कि पुलिस द्वारा रिकवर किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है. सभी कीमती मोबाइल है. कुछ लोगों का कहना था कि मोबाइल से उनकी पढ़ाई होती थी और वह बीएससी की तैयारी ऑनलाइन करते थे. मोबाइल खो जाने की वजह से उनका सारा नोट्स और डॉक्यूमेंट खो गया था. पुलिस द्वारा मोबाइल वापस करने के बाद लोगों ने पुलिस के कार्य की तारीफ की है.
"पूर्णिया पुलिस द्वारा मोबाइल छिनतई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कई टीम गठित की गई है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस कर रही है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरों पर लगाम लगाना और पुलिस एवं पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाना है." - आमिर जावेद, आरक्षी अधीक्षक, पूर्णिया
इसे भी पढ़े- Bihar News: दुर्गा पूजा के मौके पर पुलिस ने लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान, बांटे 40 लाख के मोबाइल