Purnea Crime News: दोस्तों ने घर से बुलाया और गोली मारकर कर दी हत्या, नवंबर में होने वाली थी शादी - बायसी के युवक की हत्या
पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी हाट नया टोला के समीप एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है. बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव का रहने वाला था. परिजनों ने राजू के दोस्तों पर घर से बुलाकर गोली मारने का आरोप लगाया.
Published : Aug 31, 2023, 9:02 PM IST
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी हाट नया टोला के समीप एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है. बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि दोस्तों ने फोन कर पूर्णिया बुलाया और गोली मार दी. पुलिस ने दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों राजू के गांव के ही रहने वाले हैं. दो दोस्त घटना के बाद फरार हैं.
इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime : 'रात में सोए, सुबह उठे ही नहीं..' पूर्णिया में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
क्या है मामला: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि राजू पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव में सीएसपी चलता था. साथ में कंपाउंडर का भी काम करता था. आज पूर्णिया के दो दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया. इसके बाद राजू गांव के दो दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर पूर्णिया गया था. इसके बाद दोस्तों ने कार पर ही राजू को गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कियाः बताया जाता है कि राजू के शव को लेकर भागने की कोशिश की जा रही थी, मगर स्थानीय लोगों ने कार को घेर कर पकड़ लिया. कार में सवार दो लोग भागने में सफल रहे. वहीं दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. राजू की मौत की जानकारी घर वालों को दी गयी. सभी लोग पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. शव को देखकर रो-रोकर उनका बुरा हाल था.
नवंबर में होने वाली थी शादीः बताया जाता है कि राजू की शादी अररिया जिले के फारबिसगंज में तय हो गई थी. नवंबर में होने वाली थी. परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर राजू की इस तरह से हत्या क्यों की गयी. वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए राजू के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.