ETV Bharat / state

ऑटो मालिक अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को देता था अंजाम, पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 2:21 PM IST

Purnea Crime News: पूर्णिया में लूट की घटना को अंजाम देने वाले ऑटो मालिक समेत पांच दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी ऑटो में सवार होकर लोगों से लूटपाट की घटना अंजाम देते थे. आगे पढ़ें पूरी कबर.

पूर्णिया में लूट
पूर्णिया में लूट

पूर्णिया: बिार के पूर्णिया में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि ओटो पर सवार पांच लोगों ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. महज 2 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक ऑटो मलिक के साथ उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स ने पुलिस के सामने जो बयान दिया उससे पुलिस भी चौंक गई. ऑटो मलिक ने बताया कि वह ऑटो पर सवार होकर अपने चार दोस्तों के साथ अकेला सवारी देखकर उनको शिकार बनाता था.

"ऑटो पर सवार 5 लोगों ने मेरे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने मेरे पास से 15 हजार रुपये छीन लिए और कहा कि शोर मचाने पर मुझे जान से मार देंगे. उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की है."-पीड़ित

ऑटो मालिक निकला लुटेरा: घटना की जानकारी देते हुए पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि एक शख्स लाइन बाजार में गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी के पास आया. उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि एक ऑटो पर सवार पांच लोगों ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पास में रखे 15 हजार रुपये लूट लिए हैं. इसके बाद पुलिस गश्ती गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी पर उसे बैठाया और ऑटो की खोज में निकल पड़ा.

दोस्तों के साथ मिलकर करता था लूट: वहीं पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक के पास पुलिस गाड़ी पहुंची तो उसे पीड़ित ने सड़क के किनारे खड़े ऑटो को दिखाया. पीड़ित ने उस पर सवार पांचो शख्स को पहचान लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी पांचो को पकड़ कर थाने लेकर आ गए. उन लोग के पास से लूटे गए 15 हजार रुपये के अलावा 5 हजार रुपये भी बरामद किए गए. कुल 20 हजार रुपये के साथ चार मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है.

कैसे देते थे वारदात को अंजाम: पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे लोग पूर्णिया के बस स्टैंड के पास ऑटो पर सवार रहते थे, जो सवारी अकेले मिलती थी उसे उनके द्वारा बताए गए जगह पर ले जाने के लिए बैठा लिया करते थे. वो लोगों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पिछले कई महीनों से इन लोगों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा ता. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"ऑटो मालिक अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था. वो सूनसान इलाके में लोगों को अकेला पाकर उनसे छिनतई करते थे. साथ ही लोगों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देते थे."-पुष्कर कुमार, डीएसपी

पढ़ें-Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर

पूर्णिया: बिार के पूर्णिया में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि ओटो पर सवार पांच लोगों ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. महज 2 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक ऑटो मलिक के साथ उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स ने पुलिस के सामने जो बयान दिया उससे पुलिस भी चौंक गई. ऑटो मलिक ने बताया कि वह ऑटो पर सवार होकर अपने चार दोस्तों के साथ अकेला सवारी देखकर उनको शिकार बनाता था.

"ऑटो पर सवार 5 लोगों ने मेरे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने मेरे पास से 15 हजार रुपये छीन लिए और कहा कि शोर मचाने पर मुझे जान से मार देंगे. उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की है."-पीड़ित

ऑटो मालिक निकला लुटेरा: घटना की जानकारी देते हुए पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि एक शख्स लाइन बाजार में गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी के पास आया. उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि एक ऑटो पर सवार पांच लोगों ने उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पास में रखे 15 हजार रुपये लूट लिए हैं. इसके बाद पुलिस गश्ती गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी पर उसे बैठाया और ऑटो की खोज में निकल पड़ा.

दोस्तों के साथ मिलकर करता था लूट: वहीं पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के गिरजा चौक के पास पुलिस गाड़ी पहुंची तो उसे पीड़ित ने सड़क के किनारे खड़े ऑटो को दिखाया. पीड़ित ने उस पर सवार पांचो शख्स को पहचान लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी पांचो को पकड़ कर थाने लेकर आ गए. उन लोग के पास से लूटे गए 15 हजार रुपये के अलावा 5 हजार रुपये भी बरामद किए गए. कुल 20 हजार रुपये के साथ चार मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है.

कैसे देते थे वारदात को अंजाम: पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे लोग पूर्णिया के बस स्टैंड के पास ऑटो पर सवार रहते थे, जो सवारी अकेले मिलती थी उसे उनके द्वारा बताए गए जगह पर ले जाने के लिए बैठा लिया करते थे. वो लोगों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पिछले कई महीनों से इन लोगों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा ता. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"ऑटो मालिक अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता था. वो सूनसान इलाके में लोगों को अकेला पाकर उनसे छिनतई करते थे. साथ ही लोगों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देते थे."-पुष्कर कुमार, डीएसपी

पढ़ें-Purnea Crime: मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली.. हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.