पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर बाइक सवार युवक मनीष और उसके पिता को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने मोबाइल फोन, नकद के साथ-साथ उसकी बाइक भी लूटकर फरार हो गया. बाइक पर युवक अपने माता-पिता के साथ बहन के यहां से राखी बंधवाकर लौट रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime News: हथियारों की ऑन डिमांड करते थे सप्लाई, दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करायाः इस घटना में युवक के पेट में गोली लगी है जबकि उसके पिता के हाथ में गोली लगी. दोनों का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मनीष एवं उसके पिता को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. घटना की जानकारी जैसी परिजन को मिली वे लोग पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. डॉक्टर के अनुसार मनीष के पेट में गोली फंसी हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
राखी बंधवाने गया था बहन के यहां: घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक मनीष कुमार एवं उसके परिजन में बताया कि वह पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का पारसमणि का रहने वाला है. मनीष गांव से बाइक पर मम्मी पापा के साथ बहन से राखी बंधवाने के लिए पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र के कनहरिया गांव गया था. राखी बंधवाने के बाद वापस अपने गांव पारसमणी लौट रहा था. गांव से कुछ दूर पर ही मनीष की बाइक को रोक कर उसके साथ लूटपाट करने लगे.
लूट का विरोध करने पर मार दी गोलीः अपराधियों ने मनीष के पास से मोबाइल नकद रुपए लूट लिये. जब बाइक छीनने की कोशिश करने लगे तब मनीष ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. एक गोली मनीष के पेट में लगी, वहीं दूसरी गोली मनीष के पिता के हाथ में लगी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.