पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में युवक की मौत की खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में एक किराए के मकान में रहता था. उसके परिजनों ने किसी द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान 22 वर्षी इंद्र भूषण के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ करने में जुट गई है.
पढ़ें-Bihar News: 3 बच्चों की मां से हुआ युवक को प्यार, महिला के फोन से पति ने घर पर बुलाया और फिर..
किराए के मकान में रहता था युवक: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई इंद्र भूषण पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में किराए के मकान में रहता था. उसके साथ में रह रहे चचेरे भाई ने घर पर फोन से सूचना दी कि इंद्र भूषण ड्यूटी से वापस घर लौटने के बाद सो गया था. जब उसे जगाया जा रहा है तो वह कुछ भी नहीं बोल रहा है. इसके बाद चचेरा भाई इंद्र भूषण को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया है.
"इंद्र भूषण पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में किराए के मकान में रह रहा था. उसके साथ वहां हमरा चचेरे भाई भी रहता है. उसी ने फोन करके बताया कि इंद्र भूषण ड्यूटी से वापस घर लौटने के बाद सो गया था. उसके बाद जब उसे उठाने का प्रयास किया गया तो वो कुछ भी नहीं बोल रहा था. चचेरा भाई उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है." -दीपक, मृतक का भाई
युवक के कमरे में आपत्तिजनक सामान बरामद: इंद्र भूषण पूर्णिया के पैथोलॉजी में काम करता था और वह अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के बाघनगर का निवासी था. उसके कमरे में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है मृतक के परिजन को भी आशंका हैं कि इंद्र भूषण की हत्या हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी की मौत की वजह: फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. साथ ही पुलिस परिजन एवं पैथोलॉजी के कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. अब पुलिस जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला सामने आएगा की इंद्र भूषण की मौत किस वजह से हुई है. वहीं युवक के शरीर पर कई जगह निशान पाए गए हैं जो कई सवाल खड़े कर रहा है.