पूर्णिया: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नवगछिया नहर में एक युवती का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को शक था कि किसी ग्रामीण युवती का शव है, मगर किसी ने भी युवती की पहचान नहीं की.
पढ़ें- Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या
नहर से मिला अज्ञात युवती का शव: युवती के दोनों पैर बंधे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. वहीं उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी.सूचना पर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच: नहर में इन दिनों बारिश की वजह से पानी अधिक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो शव बहता हुआ दूसरे जगह से इस जगह पर आकर जलकुंभी में फंस गया होगा या फिर उसकी हत्या कर शव को जलकुंभी के नीचे छिपाने की कोशिश की गई होगी. अब तो युवती की पहचान होने के बाद ही परिजन के द्वारा कुछ बताया जा सकता है.
शव की पहचान में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई. अज्ञात शव की पहचान होने के बाद ही मामले में पुलिस कुछ ठोस कार्रवाई कर सकती है ताकि मामले का खुलासा हो.