पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में हत्या का मामला (Murder In Purnea) सामने आया है. आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दीवानगंज की बताई जा रही है. मृतक की पहचान मनोज कुमार यादव के रूप में हुई है. आरोपी छोटे भाई का नाम मंटा यादव है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Shootout At Darbhanga : सफारी गाड़ी को घेरकर चारों तरफ से दनादन फायरिंग, 3 की मौत
मिट्टी ढोने को लेकर विवादः मृतक के बेटे बृजेश ने बताया कि गांव में मिट्टी ढोने का काम ट्रैक्टर से पिछले चार-पांच दिनों से किया जा रहा है. उसके पिता मनोज यादव इस काम को करवा रहे थे. आरोपी मंटा यादव का भी ट्रैक्टर मिट्टी धोने का काम करता है. शुक्रवार की सुबह अचानक मंटा यादव ने मनोज यादव का लेबर को जबरदस्ती लेकर अपने ट्रैक्टर से मिट्टी लाने के लिए चला गया. इसका विरोध करने पर मंटा यादव अपने दो भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
"मेचे चाचा ने पिता की हत्या कर दी. हमदोनों के पास ट्रैक्टर है. मेरे ट्रैक्टर पर काम करने वाले लेबर को लेकर मेरे चाचा चले गए थे. इसी का विरोध किया तो गोली चलाने लगे. जिसमें मेरे पिता जी को गोली लग गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई." -ब्रजेश कुमार, मृतक का बेटा
आरोपी घर से फरारः पहले मारपीट हुई फिर धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और मंटा यादव ने गोली चला दी. गोली मनोज यादव के सीने में लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन के द्वारा मनोज को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मंटा यादव गांव छोड़ फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी नर्सिंग होम पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
"मुफस्सिल थाना के दीवानगंज में दो भाई के बीच में विवाद हुआ है. ट्रैक्ट्रर चलाने को लेकर एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी. घटना के बाद इलाज के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द की कार्रवाई की जाएगी." -पुष्कर कुमार, डीएसपी